आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है जैसा की आप जानते है क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल नंबर 1 लीग बन गया है क्योकि आईपीएल देखने वाले फैन अधिक है |
इस लीग में सभी देश के खिलाड़ी खेलते है इसलिए भरता के साथ साथ आईपीएल अन्य देश में भी फेमस है अब बात आती है की यदि आईपीएल में सभी देश के खिलाड़ी खेल सकते है तो |
सिर्फ एक देश पाकिस्तान के खिलाडीयों को आईपीएल में जगह क्यों नही दिया जाता है और क्यों कोई भी टीम पाकिस्तान के खिलाडीयों को नही खरीदती है |
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है जानकार हो जायेंगे हैरान
जैसा की आप जानते ही है भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध लगभग हर वर्ष युद्ध होता रहता है लकिन फिर भी आईपीएल की सुरुआत 2008 में हुआ था और उस समय पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके है |
आइये जनते है 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम जो आईपीएल में खेल चुके है शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, मोहम्मद हफीज, यूनुस खान, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर
इस लिस्ट में शोएब अख्तर जैसे बड़े गेदंबाज आईपीएल खेल चुके है और ये सभी खिलाडियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी BCCI ने इन सभी खिलाड़ियों के ऊपर बैन लगा दिया |
यह भी पढ़े: आईपीएल में सबसे महंगा टिकट कौन सी टीम का है आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है
BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन क्यों लगाया
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है इसके बार में पूरी जानकारी दी गयी है |
एक बात तो तय है की पाकिस्तानी के टीम में तेज गेंदबाज और सफल बल्लेबाज भी है लेकिन फिर भी BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन इसलिए लगाया है |
क्योकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच देश के बटवारे के समय से दोनों के बीच दोस्ती का भाव पूरी तहर से ख़त्म हो गया है इसके साथ साथ कई बार भारत पर छोटे छोटे हमले भी होते रहते है |
2008 में मुम्बई में घुस कर 5 जगह पर हमला किया यह हमला 10 आतंकवादी ने मिल कर किया था जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा ने किया था और ये एक पाकिस्तानी आतंकवादी ग्रुप मन जाता है |
और इस हमले में 174 लोग की जान गयी और 300 से ज्यादा लोग घायल भी हुए बस यही वजा बन गयी जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लाइफ टाइम के लिए बैन लगा दिया गया हलाकि की इस हमले से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोई संबंध नही था |
लेकिन इस हमले का असर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पड़ा और यही सबसे बड़ा कारण बन गया इसलिए IPLमें पाकिस्तान के खिलाड़ी के ऊपर बैन लगाया गया है आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है |
यहाँ तक की भारत कोई भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नही जाता है और वही हाल ही में हुए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वर्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान को भरता खेलने आना पड़ा |
यह भी पढ़े: आईपीएल में सभी टीम की कमाई कैसे होती है आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है
पाकिस्तान में PSL लीग की शुरुआत
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध है |
आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाडीयों के ऊपर बैन लगने के बाद उन्होंने पाकिस्तान में PSL लीग की शुरुआत की यह लीग IPL लीग की तरह खेला जाता है |
PSL में सभी देश के खिलाडियों शामिल होते है लेकिन इन्होने भी PSL में भारतीय खिलाडियों के ऊपर बैन लगा दिया है और कई भारतीय खिलाड़ी PSL जैसे लीग खेलने के लिए तैयार भी नही है |
और यदि हम IPL और PSL की तुलना करे तो PSL IPL से बहुत पीछे है लेकिन PSL दुनिया के पॉपुलर लीग में से एक है कई बार ये भी देखा गया है की जो खिलाड़ी IPL से सन्यास लेते है वो खिलाड़ी PSL में खेलते हुए नज़र आते है |
और वही अगर IPL लीग की मार्केट वैल्यू की बात करें तो वह 2024 सीजन के बाद 15 बिलियन डॉलर के पार पहुंचने की उम्मीद है और वही PSL लीग की मार्केट वैल्यू 5.6 बिलियन डॉलर तक है |
PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी 1.40 करोड़ रूपये में बीके है |और वही IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क है कोलकाता नाईट राइडर्स ने इन्हेको 24.25 करोड़ रूपये में ख़रीदा है |
आशा करता हु की दोस्तों आप इस पोस्ट में आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नही खेलते है इससे संबंधित सभी जानकारी सही रूप से प्राप्त हो गई होगी |
PSL is good But don’t Comparison IPL . Becouse IPl is very Rich 🤑 lige
Ipl I’d good