IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज और इस सूचि में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी है गेंदबाजी के साथ साथ खतरनाक बल्लेबाज भी है
ये सभी एसे खिलाडी है जो अपने दम पर पुरे मैच को जीता सकते है पिछले साल 2023 में इनोने एसे बहुत कारनामे कर चुके है इसलिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इनको दुबारा खरीद कर अपने टीम में वापसी कर ली है
लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज का नाम
ये है वो लखनऊ सुपर जाइंट्स के 5 धाकड़ बल्लेबाज जिसे LSG किसी भी कीमत पर इनको छोड़ना नही चाहती मनो की ये है लखनऊ के असली हीरो जो कुछ भी कर सकते है
- Prerak Manked
- Marcus Stoinis
- Nicholas Pooran
- Kyle Mayers
- KL Rahul
ये है LSG के मशुर बल्लेबाज जो किसी भी मैच में छक्के लगाने से बाज नही आते है आदि इनमे से कोई भी प्लेयर चल जाये तो मनो की लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीत का झन्डा गाड दिया हो
और पछले साल IPL 2023 में इनोने बहुत से कारनामे कर के दिखाए है आइये जानते है इनके रिकॉर्ड के बार में किस खिलाडी ने कितना रन बनाकर मैच जिताया है
Prerak Manked IPL 2023 Record
Prerak Manked IPL 2023 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड रहा है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक बना कर अपनी टीम को जीत की तरह ले जा कर जीत दिलाई
इस मैच में इनोने मात्र 45 गेंद में नाबाद 64 रन बनाकर शानदार पारी को ख़त्म किया और इस पारी में उन्होंने 142.22 के स्ट्राइक रेट से खतरनाक बैटिंग की जिमसे 2 छक्के और 7 चौके भी लगाये
Marcus Stoinis IPL 2023 Record
Marcus Stoinis ने IPL 2023 में 15 मैच में 408 रन बनाये जिसमे 3 अर्धशतक और 28 चौके 27 छक्के भी लगाये है और ये 150.00 के स्ट्राइक रेट से खतरनाक बैटिंग करते है | बैटिंग साथ साथ एक अच्छे गेदबाज के रूप में भी जाने जाता है
IPL में Marcus Stoinis की सबसे खतरनाक पारी मुम्बई इंडियन के खिलाफ तह जिसमे उनोहोने मात्र 47 बाल पर 89* रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी |
ये नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आते है मैच के इसतिथि के अनुसार कभी कभी इनको नंबर 3 पर भी बल्लेवाजी करने का अवसर दिया जाता है – लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज
Marcus Stoinis IPL 2023 Bowling Record
IPL 2023 में 15 मैच में 100 रन देकर 5 विकेट लिए है और गेंदबाजी औसत 9.23 के साथ गेंदबाजी करते है ये एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है | (लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज)
इसको भी पढ़े: (लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज)
IPL 2024 RCB Sehedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी मैच की सूचि
Nicholas Pooran IPL 2023 Record
Nicholas Pooran ने royal challengers bangalore (RCB) के खिलाफ एक धमाके दर पारी खेली थी जिमसे Nicholas Pooran ने सिर्फ 19 बाल पर 62 रन की पारी खेली थी |कुछ समय ऐसा लग रहा तह की RCB उस मैच को पूरी तरह से जित चुकी है लेकिन Nicholas Pooran ने आकर पूरी बाजी सिर्फ अपने दम पर पलट दी थी
और अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाने में सफल रहे थे इस पारी में सिर्फ छक्के और चौके की बारिस हो रही थी
IPL 2023 Record उन्होंने 15 मैच में 358 रन बनाये और 172.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 2 अर्धशतक तथा 26 चौका 26 छक्के भी लगाये है और इनका सबसे अधिक स्कोर 62 रनों की है
Kyle Mayers IPL 2023 Record
Kyle Mayers ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मात्र 38 बाल पर 73 रन की एक गजब की पारी खेली थी जिसकी मदद से उनकी टीम को जीत हासिल करने में बहुत मदद मिली थी |
और बल्लेबाजी के साथ साथ अच्छी गेदबाजी भी करना जानते है इसलिए ये ख़तरनाक ऑलराउंडर भी है ये 6 नंबर के बल्लेबाज है कभी कभी इनको 3 या 4 नंबर पर भी खेलने का मौका दिया जाता है
Kyle Mayers IPL 2023 Bowling Record
Kyle Mayers ने IPL 2023 में Bowling भी की थी जिमसे 13 मैच में 59 रन दिए थे हलाकि इनोने 2023 में कोई विकेट नही प्राप्त की है लेकिन ये एक अच्छे बॉलर भी है इनकी बोलिंग औसत 8.43 की है जो की यह एक अच्छे क्रम की औसत है
KL Rahul IPL 2023 Record
KL Rahul 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) जे कप्तान है और 2024 में भी ये कप्तानी करते हुए भी नजर आयेंगे लेकिन 2023 में KL Rahul का बल्ला खमोस रहा है |
जितने बड़े खिलाडी के रूप में जाने जाते है उसके अनुसार उन्होंने काफी कम रन बनाये थे इन्होने कुल 9 मैच में सिर्फ 274 रन बनाये थे इस दौरान इनोने 28 चौके 4 छक्के लगाये और 113.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और बैटिंग के साथ साथ कीपर भी है
और 2024 में ये अधिक रन बना सकते है क्योकि हाल ही में हुए वर्ड कप में ये अच्छे बल्लेबाजी करते हुए नजर आये है इसलिए इस बार रन बनाने की उम्मीद लखनऊ सुपर जाइंट्स को इसने अधिक है | लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज
उम्मींद करता हु दोस्तों आपको इस पोस्ट में लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज इसके बारे में सभी जानकारी सही पूर्वक प्राप्त हो गयी होगी | और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे
Thank you so much sir for the best information provided to me
👍👍👍👍👍
Good player 👍
Good information