भारतीय हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल

Spread the love

भारतीय हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल: जानिए कौन है हरमीत सिंह और कब इन्होने भारत को छोड़कर USA में क्रिकेट खेले चले गए इसके पहले इन्होने भारत के लिए भी क्रिकेट खेला है |

हरमीत सिंह का जन्म 7 सितम्बर सन 1992 को हुआ था बचपन से इनकी रूचि क्रिकेटर बनाने की थी काफी संघर्ष के बाद 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा भी रहे |

हरमीत सिंह ये कोई पहले खिलाड़ी नही है जो भारत को छोड़कर दुसरे देश में क्रिकेट खलने गए है एसे बहुत से खिलाड़ी है जो पहले भी दुसरे देश में क्रिकेट खेलने जा चुके है और वो खिलाड़ियों में वहा की नागरिकता भी ली है |

और सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA की टीम में चने गए सभी खिलाड़ियों में 9 भारतीय खिलाड़ी और 2 पाकिस्तान के खिलाडीयों का नाम शामिल है |

USA की टीम में भारतीय खिलाड़ियों की सूची हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, गजानंद सिंह, यासिर मोहम्मद ये सभी खिलाड़ी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके है |

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल बांग्लादेश के खिलाड़ियों का होश उड़ गया जानिए इन्होने क्या किया

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी कब बने

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल इनके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध है

हरमीत सिंह USA क्रिकेट टीम में हिस्सा लेने से पहले आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के टीम में शामिल थे लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़कर USA की तरफ से क्रिकेट खेलने का फैसला किया

2021 अगस्त में भारत को छोड़ USA शिफ्ट हो गए थे संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सबसे सबसे पहले इन्होने माइनर लीग क्रिकेट खेला साथ में T20 अंतरराष्ट्रीय में भी अच्छा प्रदर्शन किया |

इसलिए USA क्रिकेट बोर्ड ने हरमीत को टीम में शामिल कर लिया फिर Seattle Thunderbolts के कप्तान के लिए चुने गए और 7 अप्रैल 2024 को USA के लिए कनाडा के विरुद्ध डेब्यू भी किया |

हरमीत सिंह ऑलराउंडर खिलाड़ी है बैटिंग के साथ साथ अच्छी बोलिंग भी करते है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और USA के मैच में भी खलते हुए नजर आ सकते है |

हरमीत सिंह का India में प्रदर्शन कैसे रहा

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल इनके बारे में पूरा पढ़े

हरमीत अपनी जीवन और क्रिकेट की सुरुआत भारत में हुआ था और ये मुंबई, त्रिपुरा, वेस्ट जोन और ROI से भी खेल चुके है और इन सभी लीग में अपने टीम के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे थे |

और साथ ही में भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके है और 2012 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे और आईपीएल में इनको खेलने का भी मौका राजस्थान रॉयल्स ने अपनी स्क्वाड में रखा |

लेकिन किसी भी वजा से इनको प्लेइंग 11 में मौका नही मिला और फिर इसके बाद ये क्रिकेट खेलने के लिए USA चले गए और इनके साथी मिलिंद कुमार को भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था

लेकिन फिर भी ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल न खेलकर USA क्रिकेट को अपनाया और अमेरिका के द्वरा खेले गए सभी लीग में हिस्सा भी रहे और उन्होंने कहा की अपने भविष्य को बनाने के लिए USA से क्रिकेट खेलना चाहते है

यह भी पढ़े: भारतीय मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल

भारतीय हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी

हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल हाल ही में हरमीत सिंह का अच्छा प्रदर्शन बांग्लादेश और अमेरिका के बीच में था और इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करेक 20 ओवर में 153 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना पाई बांग्लादेश की तरफ से बड़ी पारी Towhid Hridoy ने 47 गेंद पर 58 रन बनाये और वही Mahmudullah ने 22 गेंदमप्र 31 रन बनाये बाकि सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा |

और वही USA के बल्लेबाज रनों का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 156 रन सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर बना डाला जिसमे हरमीत सिंह ने 253.85 के स्ट्राइक रेट 13 गेंद पर 33 रन 3 छक्के और 2 चौके की मदद से बनाये और इनको प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया |

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल

भारतीय हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल और से संबंधित जानकारी दी गई है यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमें जररू जुड़े

1 thought on “भारतीय हरमीत सिंह USA क्रिकेट खिलाड़ी ने किया कमाल”

Leave a Comment