अमेरिका USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है: जल्द ही सुरु होने जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें है औ इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे |
और इन सभी टीम को अलग अलग ग्रुप में बटा गया है USA को ग्रुप A में रखा गया है और भारत, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड भी शामिल है |
भारत के लोग खेल की दुनिया में सबसे अधिक क्रिकेट को पसंद करता है इसलिए यहाँ के युवक क्रिकेट खेलना पसंद करते है भारत में बहुत सी घरेलू लीग खेले जाते है जिससे युवक क्रिकेट की दुनिया में अपना भविष्य बना लेते है लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ियों को भारत की तरफ से इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने का मौका नही मिलाता है |
यहाँ तक की इनमे से कुछ खिलाड़ी ने भारत की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है लेकिन फिर भी इनको इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने का मौका नही मिला है इसलिए उन्होंने अपने भविष्य को देखते हुए दुसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया और इनमे से कुछ खिलाड़ी एसे भी है जन्होने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला है
जानिए USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है
अमेरिका USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है जानकर हो जायेंगे हैरान पूरा पढ़े
चलिए अब जानते है की USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है भारत के साथ साथ इस टीम में पाकिस्तान के भी खिलाड़ी शामिल है चलिए इन खिलाड़ी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते है |
T20 वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की क्रिकेट टीम में चुने गए खिलाड़ियों में से 9 भारतीय खिलाड़ी शामिल है USA टीम का कप्तान एक भारतीय खिलाड़ी है |
भारतीय खिलाड़ियों का नाम: नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, गजानंद सिंह, यासिर मोहम्मद, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार ये सभी खिलाड़ी अमेरिका की टीम में शामिल है
इस लिस्ट में सिर्फ उन्ही खिलाड़ी का नाम है जो USA कि तरफ से टी20 वर्ल्ड कप खलने वाले है और अमेरिका में कुछ भारतीय खिलाड़ी एसे भी है जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नही बनया गया है लेकिन वो अमेरिका के लिए इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलते है
USA टीम में चुने गए सभी खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप में USA ने अपने सभी खिलाड़ियों नाम अलाउंस कर दिया है भारत के साथ साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अन्य देश के ख़िलाड़ी भी शामिल है |
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का स्क्वाड: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, शैडली वान शल्कविक , स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।
यह भी पढ़े: भारतीय मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है
USA टीम के कप्तान और उप-कप्तान ने क्या कहा
USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है
टीम की (कप्तान) मोनांक पटेल और (उप-कप्तान) एरोन जोन्स करते हुए नजर आयेंगे मोनांक पटेल विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों में अच्छा अनुभव है T20s में कुल 23 मैच खेल चुके है जिमसे 387 रन अपने नाम किया है लेकिन टी20 वर्ड कप 2024 में इनके बल्ले से रन बनाने की उम्मीद अमेरिकी दर्शक को होगा |
मोनांक पटेल का कहना है की अगर टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम USA के लिए अच्छा करती है तो अमेरिका में भी क्रिकेट का स्तर बढ़ जायेगा और इनको अपनी टीक के ऊपर विश्वास है की उनकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छा करेगी |
टीम के (उप-कप्तान) एरोन जोन्स का कहना है की वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, भारत, सभी टीमों के खिलाफ हम अच्छा कर सकते है अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हमारी टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की और इसी तरह हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है |
एरोन जोन्स का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, लेकिन वह चार साल की उम्र में कैरिबियन चले गए इन्होने कहा की अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते है तो वो अपने दोस्तों के खिलाफ खेलंगे इसलिए वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना चाहते है |
यह भी पढ़े: USA क्रिकेट टीम में कितने पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल है USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है
आशा करता हु की इस पोस्ट में USA क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी
Good information
USA teem India Captain 👍