UGA 40 रन और OMAN 47 पर ऑल आउट वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम: चल रहे T20 वर्ल्ड कप में 20 टीम ने हिस्सा लिया है और कुछ टीम हार की वजा से वर्ल्ड कप से बहार हो गए और अभी तक सिर्फ 5 टीम टॉप 8 में जा पाई है
अमेरिका के क्रिकेट ग्राउंड पर अधिक रन बनान आसान नही है यहाँ तक की भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में सर्फ 119 रन बनाये थे और पाकिस्तान रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना पाई
चलिए जानते है उन सभी टीम के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम रन बनाये है और वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम रन किस टीम ने बनायीं है
वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम कौन है
वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम इसके बारे में पढ़े
वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम किस सूचि में युगांडा और ओमान का नाम शमिल हुआ क्योकि ये दोनों टीम ने 50 रन का अकड़ा भी नही पर का पाए है, इसके पहले वर्ल्ड कप 2014 में नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन ही बना पाई थी, वर्ल्ड कप 2021 में फिर से नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 44 रन ही बना पाई और वर्ल्ड कप 2014 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 60 रन ही बना पाई थी
युगांडा की 40 रनों का पारी
यह मैच न्यूजीलैंड और युगांडा के बीच में 14 जून को Brian Lara Cricket Academy के ग्राउंड पर खेला गया था न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया बैटिंग कहुए युगांडा ने 18.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 40 रन ही बना पाई टीम के तीन बल्लेबाज साइमन सेसाज़ी, Robinson Obuya, Alpesh Ramjani ये सभी बल्लेबाज 0 रन पर आउट हो गए टीम के लिए सबसे अधिक रन K Waiswa ने 2 चौके की मदद से 11 रन बनाये
टीम ने कुल 32 रन बनाये थे और 8 रन न्यूजीलैंड के द्वरा एक्स्ट्रा रन के रूप में प्राप्त हुआ था तब जाकर टीम का कुल 10 रन हुआ था गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट निकाले, Tim Southee ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए, Mitchell Santner ने 3.4 ओवर में 2 विकेट, Lockie Ferguson ने 4 ओवर में 1 विकेट और Rachin Ravindra ने 3 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किये |
रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाकर जीत हासिल की रनों का योगदान Finn Allen 9 रन बनाकर Riazat Ali shah के गेंद पर Achelam को कैच थमा बैठे और Devon Conway और Rachin Ravindra ने मिलकर इस पारी को पूरा किया और वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम की सूचि में युगांडा का नाम सबसे ऊपर
यह भी पढ़े: युगांडा क्रिकेट टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल है वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम
ओमान की 47 रनों का पारी
वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम की सूचि में ओमान का नाम दुसरे स्थान पर है क्योकि इस टीम ने 13 जून को Sir Vivian Richards Stadium में इंग्लैंड के खिलाफ कम रन बनाये थे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहेल बोलिंग करने का फैसला किया ओमान पानले बैटिंग करते हुए 13.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 47 रन बना सकी जो की ये वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा के बाद सबस कम रन बनाने वाली टीम है,
ओमान के बल्लेबाज Shoaib Khan ने सबसे अधिक 11 रन बनाये जिसमे 1 चौका भी शामिल था और Zeeshan Maqsood ने भी 1 रन , Khalid Kail ने 1 रन बनाये , Shoaib Khan ने भी 1 रन बनाये इसी तरह और सभी बल्लेबाज ने मिलाकर कुल 43 रन बनाये और 4 रन अतिरिक्त रन के रूप में मिला था तब जाकर टीम का कुल 47 रन पूरा हुआ
और वही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने शानदार Jofra Archer और Mark Wood ने 3-3 विकेट लिए और वही Adil Rashid ने 3 ओवर में 4 विकेट लिए R Topley ने अच्छी बोलिंग की लेकिंग इन्होने कोई विकेट नही प्राप्त किये |
फिर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर विजय प्राप्त की टीम के लिए Jos Buttler ने सबसे अधिक 24 रन बनाये
यह भी पढ़े: ओमान क्रिकेट टीम में कितने पाकिस्तान खिलाड़ी शामिल है वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम
आशा करता हु इस पोस्ट में वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी
1 thought on “UGA 40 रन और OMAN 47 पर ऑल आउट वर्ल्ड कप 2024 में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम”