T20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम को कितना पैसे मिलता है और हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश चलिए जानते है ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम के लिए प्राइज मनी बताई इस बार वर्ल्ड कप की प्राइस मनी बढ़ा दी गयी है
मतबल जितने वाली टीम को मोटा पैसे तो दिया ही जायेगा साथ में हारने वाली टीम को भी अधिक पैसे दिए जायेंगे यहाँ तक की जो भी टीम वर्ल्ड कप में नंबर 20 पर है उसको भी अच्छी खासी रकम दिया जायेगा
तो चलिए देखते है की वर्ल्ड कप फाइनल जितने वाली टीम को, हारने वाली टीम को, सेमी फाइनल में पहुचने वाली टीम को क्या मिलने वाला है और सुपर 8 में जाने वाली टीमो को क्या मिलने वाला है किस टीम को कितना पैसा मिलेगा इसके बारे में अच्छी तरह से समझते है
T20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम को कितना पैसे मिलता है जानकर जो जायेंगे हैरान
वर्ल्ड कप 2024 में कुल प्राइस मनी 11.25 मिलियन डॉलर रखा गया है जो की ये भारतीय मुद्रा में 93,98,68,875 रूपये तक होगा और इसी पैसे में से सभी टीम को उनके प्रदर्शन के अनुसार दिया जायेगा
जिसमे विजेता टीम को 24500.00 मिलियन डॉलर दिया जायेगा भारतीय मुद्रा में 20 करोड़ 36 लाख रुपया होता है इस बार वर्ल्ड कप में सबसे ज्याद पैसा दिया जा रहा है
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024: T20 विश्व कप में पहली बार खेलने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड कप हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश
वर्ल्ड कप हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश जानिए
वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल सभी टीम जितना चाहती है लेकिन फिर भी जो भी टीम को फाइनल में हार होगा उस टीम को 1,28.000 मिलियन डॉलर दिया जायेगा भारतीय मुद्रा में 10.64 करोड़ रूपये होता है
वर्ल्ड कप हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करे
सेमी फाइनल वाली टीम को: सेमी फाइनल में हार वाली टीम को लगभग 7,87,500 डॉलर दिया जयेगा जो की ये भारतीय रूपये में 6.54 करोड़ होता है यह एक अच्छी रकम है
सुपर 8 में जाने वाली टीम: सुपर 8 वाली टीम को 382.500 डॉलर दिया जायेगा जो की भारतीय रूपये में 3.17 करोड़ होता है इसके अलवा 9 नंबर से लेकर 12 नंबर तक जो भी टीम रहेगी उसको लगभग 247,500 डॉलर मिलेगा भारतीय रूपये में 2.05 करोड़ रूपये होता है
नंबर 13 से नंबर 20 तक की टीम: इस नंबर के बीच में हो भी टीम रहेगी उसको लगभग 225,000 डॉलर मलेगा जो की यह भारतीय मुद्रा में 1.87 करोड़ रुपया होगा और वही राउंड एक और सुपर 8 की जीत वाली टीम को 31,154 डॉलर मिलेगा जो की 25.89 लाख रूपये होगा
मतबल इस बार वर्ल्ड कप में खेल रहे सभी टीम को अच्छी खासी रकम मिलेगी चाहे वह फाइनल विजेता हो या नंबर 20 की टीम हो जो टीम जीतेगी उस टीम को ज्यदा रकम नही जितने वाली टीम को कम रकम दिया जायेगा
T20 वर्ल्ड कप 2022 विजेता को कितना पैसा मिला था
T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच खेला गया था इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड चैंपियन बना था और इसे लगभग 13.05 करोड़ रूपये मिले थे वही हरी हुई टीम पाकिस्तान को 6.52 करोड़ रुपया दिया गया था
सेमीफाइनल हरने वाली टीम: भारत और न्यूजीलैंड को लगभग 6.52 करोड़ रूपये में से 3.26 करोड़ रूपये दोनों टीम को दिया गया था वही सुपर 12 में एक मैच जितने वाली टीम को लगभग 9.76 करोड़ रूपये में से करीब 32.62 लाख रूपये दिए गए थे
सुपर 12 से बाहर होने वाली टीम: किस सूची में 8 टीमों का नाम था जिसमे कुल लगभग 4.55 करोड़ रूपये थे इसमें से प्रति टीम को 57.08 लाख रूपये दिए गए और वही पहले राउंड में बहार होने वाली टीम की सूचि में चार टीम का नाम था इस टीमों को करीब 32.50 लाख रूपये दिए गए थे
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड T20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम को कितना पैसे मिलता है
आशा करता हु इस पोस्ट में T20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम को कितना पैसे मिलता है और वर्ल्ड कप हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश के बार में अधिक जानकारी प्राप्त हो गयी होगी
Good information 👍