AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक हार वही अफगानिस्तान की शानदार जीत

Spread the love

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक हार वही अफगानिस्तान की शानदार जीत इसके पहले मैच में अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ हार का शमना करना पड़ा था लेकिन हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की शानदार जीत हासिल की

ऑस्ट्रेलिया ने इसके पहले मैच बांग्लादेश के खिलाफ DSL Method से जीत हासिल की थी लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ इस मैच में अधिक थी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला किया हलकी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज को 148 रन पर रोक दिया था

अफगानिस्तान की ओपनिंग बैटर

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का नेवता दिया और वही AGF के ओपनिंग बैटर Gurbaz ने आते ही लम्बे शॉट लगाना सुरु कर दिए थे इन्होने 49 गेंद पर 122.45 के SR से 60 रन बनाये जिसमे 4 चौके और 4 छक्के भी शामिल थी और फिर Stoinis के गेंद पर Warner को कैच दे बैठे , और इनके पार्टनर बल्लेबाज Ibrahim Zadran ने Gurbaz का साथ देते हुए 48 बल पर106.25 के SR से 51 रन बनाये इस पारी में इन्होने सिर्फ 6 चौके ही लगा पाए और Zampa के स्पिन गेंद पर Mithchell Marsh को कैच दे बैठे दोनों बल्लेबाज के विच 95 गेंद में 118 रन का पार्टनरशिप रहा

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज: रन बनाने में किफायती शाबित नही रहे फिर 3 नंबर के बल्लेबाज Azmatullah ने सिर्फ 3 गेंद पर 2 रन बनाकर Zampa की गेंद पर आउट हो गए इसी तरह सभी बल्लेबाज ने टीम की लिए ज्यदा रन तो नही बना सके लेकिन सभी बल्लेबाज के सहयोग से टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 148 रन 6 विकेट के नुकसान पर रहा है, जिसमे से 9 रन एक्स्ट्रा के रूप में प्राप्त हुए थे

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

AUS vs AFG: अफगानिस्तान की शानदार जीत

पहले बोलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज Agar ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 17 रन दिए, Hazlewood थोडा का महगे साबित हुए क्योकि इन्होने 4 ओवर में 39 रन दिए बिना क्योकि विकेट लेकर, Cummins ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट, Zampa ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, Stoinis ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट निकाले और Maxwell ने 2 ओवर में 12 रिम दिए

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रहा

स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बैटर Travis Head ने 3 गेंद खेल कर बिना कोई रन बनाये Naveen-ul-Haq के गेंद पर आउट हो गए और इनके पार्टनर David Warner ने 8 गेंद पर 3 रन बना कर Nabi के गेंद पर Noor Ahmad को कैच दे बैठे इस तरह ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाजी फ्लॉप

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज: में भी कुछ खास दम नही दिखा क्योकि 3 नंबर के बल्लेबाज Mitchell Marsh ने 9 बॉल पर 12 रन बना कर Naveen-ul-Haq के गेंद पर Nabi को कैच दे बैठे लेकिन Glenn Maxwell ने शानदार पारी 41 गेंद पर 59 रन की खेली जिमसे 6 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे इसके बाद बोलिंग करने आये Gulbadin के गेंद पर Gurbaz को कैच दे बैठे, फिर इसके बाद लगातार विकेट गिरती रही किसी भी बल्लेबाज ने 12 रन का अकड़ा नही पार कर पाया, टीम की सहयोग से कुल स्कोर 19.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाया जिसमे टीम को 16 रन एक्स्ट्रा के रूप में भी मिले थे

अफगानिस्तान की सफल गेंदबाजी

AUS vs AFG: अफगानिस्तान की शानदार जीत

अफगानिस्तान ने इस मैच में 8 गेंदबाज का प्रयोग किया था जिसमे Naveen-ul-Haq ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट निकाले, Gulbadin Nabi 4 ओवर 20 रन देकर 4 विकेट भी निकाले, Omarzai ने 1.2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट, Nabi ने 1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट, कप्तान Rashid Khan ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट निकाले, इसी तरह से सभी गेंदबाज ने टीम के लिए रन बचाए

यह भी पढ़े:  T20 इंटरनेशनल में स्पिन गेंदबाज के खिलाफ बेस्ट स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज अफगानिस्तान की शानदार जीत

AUS vs AFG अफगानिस्तान की शानदार जीत

इस मैच में अफगानिस्तान ने 21 रन से शानदार जीत हासिल की जिसमे Player of the Match Gulbadin Nabi रहे क्योकि इन्होने 4 ओवर में 5 के ECON से 20 रन देकर 4 विकेट निकाले थे

1 thought on “AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक हार वही अफगानिस्तान की शानदार जीत”

Leave a Comment