अभिषेक शर्मा का 100 रनों की खतरनाक पारी जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

Spread the love

जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जसमे भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और शुभमन गिल के कप्तानी पर भी सवाल उठे

और जिम्बाब्वे के कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया चाहे वह कप्तान हो या टीम का कोई दूसरा खिलाड़ी वही भारतीय टीम बदला पूरा करने के लिए ग्राउंड पर उतरी

दूसरा मुकाबल 7 जुलाई को Harare Sports Club, Harare में खेला गया इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

बैटिंग करने का फैसला करने के बाद ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ज्यदा देर तक नही रही 1.2 ओवर में Muzarabanu के गेंद पर Brian Bennett को कैच दे बैठे इन्होने सिर्फ 4 गेंद में 2 रन बना कर आउट हो गए फिर पारी को संभालने आये रुतुराज गायकवाड़ ने अभिषेक शर्मा के साथ 76 गेंद में 137 रनों की पार्टनरशिप बनाईं जिसमे जिसमे 93 रन ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और 41 रन रुतुराज गायकवाड़ ने बनाये |

अभिषेक शर्मा: का इरादा साफ नजर आ रहा था क्योकि इन्होने आज की पारी में पहली बॉल पर छक्का लगाकर अपनी पारी की सुरुआत की इन्होने 212.77 के स्ट्राइक रेट से 47 बॉल पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. लेकिन चल रहे 13. 6 ओवर में Masakadza ने इन्हें अपनी जाल में फसा लिया और उनकी गेंद पर Dion Myers को कैच दे बैठ

रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी: लेकिन ये खुशी ज्यदा देर तक नही रही क्योकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलाकर सिर्फ 36 गेंद में 87 रन की पार्टनरशिप बनाईं जिसमे गायकवाड़ ने 163.83 के SR से 11 चौके 1 छक्के की मदद से 47 गेंद में 77 रन बनाये वही खतरनाक फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 218.18 के SR से 22 गेंद में 48 रन बनाये जिसमे 2 चौका 5 छक्का भी शामिल था

सिर्फ 4 बल्लेबाज के सहयोग से टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन रहा जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

यह भी पढ़े: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेंगे 5 ओपनर बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में मचाया धमाल जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

रनों का पीछा करते हुए जिम्बाबे के बल्लेबाज

जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

जिम्बाबे के ओपनर बल्लेबाज सुरुआत में तेजी से रन बना रहे थे लेकिन Mukesh Kumar की गेंद पर पहली विकेट Innocent Kaia का आया स्पिनर गेंदबाज Ravi Bishnoi ने Wessly Madhevere का विकेट लेकर ओपनिंग बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया Madhevere थोडा सा पारी संभालने नजर आये और किसी भी बल्लेबाज ने 40 रनों का अकड़ा नही छु पाया

इसलिए जिम्बाबे के बल्लेबाज ने 18.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई इसलिए भारतीय टीम ने इस मैच को 100 रनों से हरा दिया और जिम्बाबे को 100 रनों से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बनी

भारतीय टीम की खतरनाक गेंदबाजी

भारतीय टीम की तरफ से सभी बॉलर ने अच्छी बोलिंग की Mukesh Kumar 3.4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट भी निकले हलाकि इन्होने ने एक नो बॉल भी दिए थे लेकिन उससे कुछ ज्यदा नुकसान नही हुआ दूसरी तरफ Avesh Khan ने भी 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले

स्पिनर गेंदबाज: Ravi Bishnoi ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट निकाले इन्होने सबसे अच्छी गेंदबाजी की दूसरी तरफ Washington Sundar ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट निकाले इस मैच में Abhishek Sharma और Riyan Parag को भी बोलिंग करने का मौका मिला था Abhishek ने 3 ओवर में 36 रन दिए लेकिन इन्हें कोई विकेट नही मिला वही Riyan Parag ने भी 1 ओवर में 5 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नही निकाल पाए

यह भी पढ़े: ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन नही शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ करंगे कप्तानी जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला

आशा करता हु इस पोस्ट में जिम्बाबे के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला के बार में अधिक जानकारी प्राप्त हो गयी होगी

Leave a Comment