IPL 2025 में 5 नए नियम की शुरुआत, Playing 12 इम्पैक्ट प्लेयर रूल जैसे सभी नियम के बारे में जानिए

Spread the love

IPL 2025 में 5 नए नियम क्रिकेट एक मात्र ऐसा खेल है जिसका भारत में सबसे अधिक क्रेज है खेल समाचार के अनुसार क्रिकेट को भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाता है हॉल ही में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 सीरीज को जीता है जिससे फैंस की रूचि क्रिकेट में और अधिक बढ़ गया

जैसे की हम देखते है की BCCI और ICC के द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में तरह तरह के नए नए नियम लागु होते रहते है इसी तरह भारत में खेले जाने वाले घरेलू लीग आईपीएल में भी लागु हुआ है IPL 2025 में 5 नए नियम का पालन किया जायेगा, 5 नए नियम की शुरुआत होने से क्या फायदा और क्या नुकसान इसके बारे में बात करते है

हम आपको बता दे की IPL की वजा से भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI की कुल संपत्ति लगभग 2.25 अरब डॉलर होगा भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 18,700 करोड़ रुपए है, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई क्रिकेट बोर्ड को पीछे छोड़ कर भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनी

IPL 2025 में 5 नए नियम कौन कौन से है

आईपीएल 2025 को शुरू होने के लिए सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है और वही सभी टीम नए नियमो का पालन करेगी जिससे मैच में और रूचि बढ़ जायेगा चलिए अब बात करते है की वह कौन सा नियम है जिससे आईपीएल में लागु किया गया है हम आपको इसी पोस्ट मे सब नियम बताते है

इसको भी पढ़े: Champions Trophy 2025 में भारत की खतरनाक गेंदबाजी अटैक विरोधी टीम का पसीना छुटेगा IPL 2025 में 5 नए नियम के बारे में अधिक जानकारी

वाइट बॉल और नो बॉल पर रिव्यू लेना

वाइट बॉल पर रिव्यू लेना का नियम तो पहले से था ही लेकिन इसके साथ साथ आईपीएल 2025 में नो बॉल पर भी रिव्यू लेने का नियम सामने आया है, यदि अम्पायर किसी भी गेंद को वाइट बॉल और नो बॉल का इशारा करता है और यदि बल्लेबाज को अम्पायर के निर्णय पर संकोच है तो वह रिव्यू ले सकता है, लेकिन सभी टीम के लिए एक पारी में सिर्फ 2 ही रिव्यू मिलता है

दो बार स्ट्रेटजिक टाइम आउट

स्ट्रेटजिक टाइम आउट के नियम से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली दोनों टीम को फायदा होता है जिसमे गेंदबाजी करने वाली टीम पावरप्ले के बाद 6 से 9 ओवर में बीच में रणनीतिक बनाती है वही बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 से 16 ओवर में बीच बल्लेबाजी करने का प्लान करती है

इम्पैक्ट प्लेयर रूल – Playing 12

बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है की इम्पैक्ट प्लेयर रूल के नियम से टीम में 12 खिलाड़ी खेलते है जिससे बल्लेबाजी और गेंदबाजी का क्रम अधिक बढ़ जाता है, इस रुल के अनुसार किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज को किसी भी समय टीम में जगह दिया जा सकता है जैसे RCB की टीम पहले बल्लेबाजी कर चुकी है और गेंदबाजी के समय किसी भी बल्लेबाज को आराम देकर गेंदबाज को खेलाया जा सकता है

स्लो ओवर रेट का जुर्माना

अगर कोई भी टीम एक निश्चित समय तक ओवर नही ख़त्म करता है तो उसे स्लो ओवर रेट का जुर्माना भरना पड़ेगा जिसमे वो आखरी के ओवर में 5 फील्डर की जहग सिर्फ 4 ही फील्डर को रख सकते है

4-6 खिलाड़ी रिटेन की परमिशन

इसके पहले सीजन में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही रिटेन किये जाते थे लेकिन आईपीएल 2025 में BCCI से सभी फ्रेंचाइजी ने कहा की हमें कम से कम 4-6 खिलाडियों को रिटेन करने की परमिशन दी जाये, जिससे खिलाडियों की जगह टीम में सेट हो सके

इसको भी पढ़े: Champions Trophy 2025: क्या मोहम्मद शमी चैंपियन ट्रॉफी खेलेंगे पिछले बॉलिंग कोच म्हांब्रे ने क्या कहा IPL 2025 में 5 नए नियम

4 thoughts on “IPL 2025 में 5 नए नियम की शुरुआत, Playing 12 इम्पैक्ट प्लेयर रूल जैसे सभी नियम के बारे में जानिए”

Leave a Comment