IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले

Spread the love

IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले: आईपीएल की शुरुआत आज से हो गई यानी की 22 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई वर्सेस बेंगलुरु के खिलाफ हो गया और 23 मार्च को दिल्ली वर्सेस पंजाब के खिलाफ होने वाला है चलो अब उनकी सारी डीटेल्स जानते हैं

यह मैच अधिक रोमाचंक होने वाला है क्योकि अभी तक आईपीएल में पंजाब और दिल्ली के विरुद्ध जितने भी मैच हुए है | उसमे से दोनों टीमो ने बराबर की जीत हासिल की है इस बार देखन होगा की कौन से टीम सबसे अधिक बार जीत हासिल करती है

IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले

DC की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले | DC vs PBKS 2024 Pitch Report in Hindi

IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले और DC vs PBKS 2024 Pitch Report in Hindi जानकारी दी है

1.Prithvi Shaw

2.David Warner

3. Mitchel Marsh

4.Rishabh Pant (wk, Caption)

5. Tristan Stubbs

6. Axer Patel

7.Latit Yadav

8.kuldeep Yadav

9.Mukesh Kumar

10. Anrich Norjet

11.Khaleel Ahmed

इस प्लेइंग 11 को दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था जो की इसमें से किसी भी खिलाड़ी को किसी भी वजा से आराम दिया जा सकता है | और किसी भी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलाया जा सकता है

PBKS की संभावित प्लेइंग 11

DC vs PBKS 2024 Pitch Report in Hindi

IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले DC vs PBKS 2024 Pitch Report in Hindi

1.Shikhar Dhawan (caption)

2.Prabhshimran singh

3.Liam Livingston

4.Sikhandar Raza

5.Ashutosh Sharma

6.Jitesh Sharma (wk)

7. Harshal Patel

8.Harpreet Barar

9. Kangiso Rabada

10.Nathan Ellis

11. Arshdeep Shingh

पंजाब की आईपीएल 2024 की प्लेइंग 11 है जो की पंजाब ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर शेयर किया था | इस टीम किसी भी वजा से कोई भी खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है |

आईपीएल के रुल के अनुसार मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के रूप में किस भी समय टीम के तरफ से खेलाया जा सकता है

पिच रिपोर्ट क्या है जानते है।

पंजाब और दिल्ली का मुकाबला 23 मार्च को 3:30 बजे पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है इसी मैदान में अभी तक कोई भी आइपीएल मैच नहीं खेला गया है मैदान में अभी तक 23 मुकाबले खेले गए हैं

इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 15 बार जीती है और फील्डिंग करने वाली टीम आठ मुकाबले जीती है इसी से पता चलता है कि किसी भी टीम को पहले बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा जो भी टीम टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करेगा उसकी जीत की संभावना ज्यादा है

इसी मैदान में हाईएस्ट स्कोर 238 बना हुआ है और लोएस्ट स्कोर 53 बना हुआ है ये पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच है पंजाब और दिल्ली के बीच टोटल 32 मुकाबला खेले गए हैं इसमें से 16 बार दिल्ली और 16 बार पंजाब जीती है

इसी से पता चलता है की दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रहने वाली है लेकिन पिछले 6 मुकाबले की बात करे तो दिल्ली ने 5 मैच जीते है और पंजाब ने सिर्फ एक मैच ही जीते है

आमने सामने खिलाड़ी का प्रदर्शन

दिल्ली के डेविड वार्नर , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचल मार्श पंजाब के खिलाभ अच्छा प्रदर्शन करते है ये प्लेयर पंजाब की टीम का सामना कर सकते है

पंजाब के राहुल चहर, रबाडा, शिखर धवन, हरपीत बरार का प्रदर्शन दिल्ली के सामने इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है और IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले की जानकारी भी दी है

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है जानते है!

वैसे तो दोनों ही टीमों में अच्छे बल्लेबाज और अच्छे गेंदबाज है लेकिन पिच रिपोर्ट के मुताबिक जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगा उसका पलड़ा भारी हो सकता है और टीम से अंदर लगाए तो दिल्ली का पलड़ा भारी है

क्योंकि उनके पास मिडल ऑर्डर और स्पिन गेंदबाज अच्छे हैं वह पंजाब पर भारी हो सकते हैं पंजाब के पास भी धाकड़ गेंदबाज है उनके पास राहुल चहर रबाडा जैसे अनुभव गेंदबाज है लेकिन दिल्ली की तुलना में इतने खतरनाक नहीं है

IPL 2024: SRH vs KKR Head to Head :हैदराबाद बनाम कोलकाता हेड टू हेड रिकाॅर्ड

IPL 2024 LSG Full Squad: लखनऊ सुपर जाइंट्स के 11 खतरनाक खिलाड़ी

ड्रीम 11 बेस्ट टीम

हम आपको दिल्ली वर्सेस पंजाब की बेस्ट dream11 टीम प्रदान करते हैं आप अपने हिसाब से भी बना सकते हैं लेकिन हम आपको एक अच्छी टीम देते हैं कृपया मैच शुरू होने से पहले आप चेंज कर सकते हैं वरना कहीं खिलाड़ी टीम में हो भी ना सके।

1.David Warner

2.Shikhar Dhawan

3.Laim Livingston

4.Mitchel Marsh

5.Rishabh pant

6.Lalit Yadav

7.Axer Patel

8.Arshdeep Shingh

9.kingso rabada

10.Harshal patel

11.kuldeep Yadav

हमने पिच के रिपोर्टिंग मुताबिक और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार आपको टीम दी है लेकिन आपको विनती है कि आप अपने हिसाब से भी हमारी टीम देखकर एक अच्छी टीम बना सकते हैं

और हर रोज ऐसी माहिती जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और वेबसाइट से व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कीजिए IPL 2024: DC vs PBKS पिच रिपोर्ट प्लेयिंग 11 हेड-टू-हेड मुकाबले | DC vs PBKS 2024 Pitch Report in Hindi

Leave a Comment