IPL 2025: केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन RCB की नजर इनके ऊपर

Spread the love

केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन आईपीएल 2024 से यह ख़बर आ रही थी की KL RAHUL को LSG ख़राब स्ट्राइक रेट और कप्तानी की वह से टीम से अलग करना चाहती थी IPL 2025 के लिए सभी टीम ने रिटेन और रिलीज लिस्ट जरी की है और इसी के बीच कुछ फ्रेंचाइजी ने बड़े फैसले लिए है यहाँ तक की उन टीमों ने अपने पूर्व कप्तान को ही नही रिलीज किया है

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ साथ कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कप्तान को रिटेन करने से साफ़ मन कर दिया है इसका मतबल साफ है की इन सभी टीम के कप्तान केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में दिखने वाले है | केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन

राहुल क्यों LSG से अलग होना चाहते है

राहुल का टीम से अलग होने का करण हो कसता है की आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल किया मैच ख़त्म होने के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बिच मुह जोरी हो गयी थी यह किलिप सोशल मीडिया पर फोटो और विडियो के रूप में खूब वायरल हुआ LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर का कहना है राहुल को ख़राब स्ट्राइक रेट की वजा से उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है आईपीएल 2025 में LSG ने सिर्फ उन्ही खिलाड़ी को रिटेन किया है जिन्होंने पिछले तीन विर्ष में LSG के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है

RCB की नजर केएल राहुल पर

केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन

मेगा ऑक्शन से पहले सोशल मीडिया पर यह दबा की जा रहा है इस बार केएल राहुल के ऊपर RCB मोटा रकम खर्च करने वाली है क्योकि पिछले सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया था और इस सीजन RCB को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलास है जो की केएल राहुल या ऋषभ पंत दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को खरीद सकती है लेकिन ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स में जाने का दावा किया जा रहा है

आईपीएल में केएल राहुल को सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 2013 में ख़रीदा था इन्होने अपना डेब्यू एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में किया था हलाकि इसके बाद आईपीएल 2014 में इन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने ख़रीदा था इस टीम से राहुल 2 वर्ष तक जुड़े रहे | और आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दुबारा लौट आये और लम्बे समय तक टीम से जुड़े रहे लेकिन आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स इन्हें एक कप्तान के रूप में 17 करोड़ रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ती है लेकिन आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स इन्हें टीम में वापस नही करना चाहती है

यह भी पढ़े: IPL 2025 में RCB का नया कप्तान कौन है विराट नही केएल राहुल को मिल सकता है मौका केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन

LSG के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 से 2024 तक केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े रहे इन तीन वर्षों तक राहुल टीम के कप्तान भी रहे आईपीएल 2022 में इन्होने 15 मैच में 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाये थे जिसमे उन्होंने 2 शतकीय पारी और 4 अर्धशतकीय पारी खेली, और आईपीएल 2023 में इन्होने ने 9 मैच में 113.22 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाये जिसमे 2 अर्द्धशतक भी लगाये थे लेकिन इस सीजन इनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा, आईपीएल 2024 में इन्होने 14 मैच में 136.13 स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाये जिसमे 4 अर्धशतकीय पारी खेली

केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन मुख्य वजा राहुल जिस क्रम के बल्लेबाज है उस के अनुसार यह रिकॉर्ड काफी कम इस लिए टीम के मालिक और टीम के हेड कोच ने इन्हें स्लो स्ट्राइक रेट की वजा से इने इस सीजन टीम में शामिल नही करने के फैसला किया है

एक कप्तान के रूप में यह अच्छा प्रदर्शन नही है वही LSG के उपकप्तान निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 150.33 से लेकर 178.21 तक खतरनाक बल्लेबाजी करते है इस सीजन LSG ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन, रवि बिश्नोई को 11 करोड़ में रिटेन, मयंक यादव को भी 11 करोड़ में रिटेन, मोहसिन खान को 4 करोड़ में रिटने, आयुष बडोनी को भी 4 करोड़ में रिटने किया है ये 5 खिलाडीयों का नाम रिटेन लिस्ट में सामने आया है अभी भी RTM कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है

2 thoughts on “IPL 2025: केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन RCB की नजर इनके ऊपर”

Leave a Comment