T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने करियर में रचा एक नया इतिहास ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बड़े से बड़े बल्लेबाज अब तक ये कारनामा नही कर पाए लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने तूफानी पारी खेली और अपने नाम किया एक और शानदार रिकॉर्ड इनके फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया में खूब सवाल उठ रहे थे लेकिन इन्होने यह साबित कर दिया की ये एक अच्छे ओपनर बल्लेबाज है और साथ में तेजी से रन बनान जानते है T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
संजू सैमसन का T20I में लगातार दूसरा शतक
भारतीय टीम का दौरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहल मुकाबला 8 नवंबर को दिन शुक्रवार को खेला गया भारतीय समय अनुसार मैच लगभग 8:00 PM तक शुरू हो गया था यह मैच किंग्समीड डरबन के पिच पर खेले जा रहा था 4 मैच की श्रृंखला के पहले ही मैच में संजू सैमसन ने 214.00 के स्ट्राइक रेट से 50 गेंद पर 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमे 10 छक्के और 7 चौके लगाये और बने T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज इस पारी में इन्होने सबसे लम्बा छक्का 99 मीटर का लगया था
ओपनर बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन उतरे लेकिन अभिषेक शर्मा ने जब टीम का कुल स्कोर 3.1 ओवर में 24 रन था तब गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद पर एडेन मार्कराम को कैच थमा बैठे इन्होने सिर्फ 8 गेंद पर 7 रन बनाये थे जिसमे 1 चौके भी शामिल थे लेकिन वही इनके साथी ओपनर बल्लेबाज संजू रुकने का नाम नही ले रहे थे इनके बल्ले से खूब छक्के चौके की बारिश हो रही थी स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ तेजी से रन बना रहे थे लेकिन जब टीम का कुल स्कोर 15.4 ओवर में 175-3 था तब पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी शानदार रही साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 141 रन ही बना और मैच को भारतीय टीम ने 61 रन से जीत लिए वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट निकाले वही आवेश खान ने 2 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट निकाले
संजू सैमसन का T20I में दो शतकों का पहल शतक
बांग्लादेश टीम का दौरा भारत में थे इस सीरिज में 3 टी20 मैच खेले जाने थे और तीसरा मुकबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 12 अक्टूबर को भारतीय समय अनुसार , 07:00 PM पर सुरु हुआ था और भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था | एक बार फिर ओपन बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आये लेकिन 2.1 ओवर में 23 रन पर अभिषेक तंजीम हसन साकिब की गेंद पर मेहदी हसन को कैच थमा बैठे इस पारी में इन्होने 4 गेंद पर 4 रन बनाये जिसमे 1 चौका भी शामिल था
और वही संजू सैमसन रुकने का नाम नही ले रहे थे 236.17 के स्ट्राइक रेट से केवल 47 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसमे 11 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे और इसी पारी में रिशाद हुसैन के एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी लगाये थे इसलिए एक ओवर में सबसे ज्यदा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी में इनका नाम भी शामिल हो गया इस खतरनाक बल्लेबाजी से इन्होने टीम इंडिया को साबित कर दिया की इनका बल्लेबाजी शैली अच्छे स्तर का है
बांग्लादेश के स्पिनर और तेज गेंदबाज पर हाबी हुए थे लेकिन टीम का स्कोर 13.4 ओवर में 196-1 रन पर मुस्तफिजुर की गेंद पर मेहदी हसन से कैच हो गए लेकिन इस पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और भारतीय टीम ने इस मैच को 133 रन से जीत लिया था प्लेयर ऑफ़ थे मैच के हक़दार संजू सैमसन बने और प्लेयर ऑफ़ द सीरिज हार्दिक पांड्या बने
यह भी पढ़े: IPL 2025: केएल राहुल को LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन RCB की नजर इनके ऊपर T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन है ?
Sanju is all time GOT 🤗