भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की शर्मनाक हार

Spread the love

ACC U19 Asia Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारतीय टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज व स्पिन गेंदबाज के सामने भारतीय टीम लड़खड़ाना हुईं नजर आई यह मैच 30 नवम्बर 2024 को 9:00 AM पर Dubai International Cricket Stadium में खेला गया था |

इस मैच में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर Saad Baig ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए पाकिस्तानी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा वही भारतीय टीम रनों का पीछा करते हुए 47.1 ओवर में 238 रन पर 10 विकेट खो देना दिया और पाकिस्तान टीम को एक शानदार जीत मिली | भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप और अधिक

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच विवरण

दुबई में हो रहे इस मैच में पाकिस्तान टीम को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला खिलाड़ियों के हित में रहा टीम के ओपनर बल्लेबाज लम्बीं पारी खेली साथ साथ तेजी से रन भी बना रहे थे ओपनर बल्लेबाज के रूप में उस्मान खान और साजिद खान ने मिलकर 184 गेंद पर 160 रनों की पार्टनरशिप बनाईं इस साझेदारी से पाकिस्तान टीम मजबूत स्थित में बनी रही |

उस्मान खान ने 6 चौका की मदद से 94 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन 30.4 ओवर में आयुष म्हात्रे की गेंद पर निखिल कुमार को कैच दे बैठे लेकिन दूसरी तरह से साजिद खान तेजी से रन बना रहे थे तीन नंबर बल्लेबाजी के लिए Haroon Arshad ने सिर्फ 6 गेंद खेले जिसमे 3 रन बनाये फिर साजिद खान का साथ देने Mohammad Riazullah आये इन्होने 2 चौका 1 छक्के की मदद से 33 गेंद पर 27 रन बनाये |

अभी भी साजिद खान रनों की बारिश कर रहे इनका साथ दने Farhan Yousaf आये लेकिन इन्हें Samarth Nagaraj ने एक ही गेंद पर इनका विकेट ले लिया लेकिन अभी भी ओपनर बल्लेबाज उस्मान नोट आउट रहे Yousaf के बाद Faham-ul-Haq बल्लेबाजी करने उतरे इन्होने ने भी सिर्फ 7 गेंद पर 4 रन ही बना सके नंबर 7 पर अंडर-19 पाकिस्तान के कप्तान विकेटकीपर Sadd Baig बल्लेबाजी के आये इन्होने भी 7 गेंद पर सिर्फ 4 रन बना पाए लगातार विकेट गिरने के बाद |

साजिद खान Samarth Nagaraj की गेंद पर Hardik Raj को कैच थमा बैठे इनके भविष्य का ये सबसे यादगार था इस पारी में इन्होने 147 गेंद पर 10 छक्का और 5 चौकों की मदद से 159 रन बनाये थे इनके आउट होने के बाद Umar Zaib और Naveed Ahmed Khan की छोटी पारी रही लेकिन दोनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे |

पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन पारी का विवरण

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप रहे Ayush Mhatre जल्दबाजी करते नजर आये इन्होने 14 गेंद में 20 रन बनाये जिसमे 5 चौके भी लगाये थे वही Vaibhav Suryavanshi ने 9 गेंद में सिर्फ 1 ही रन बना सके इनके बार में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रहा है क्योकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 1.10 Cr में ख़रीदा था और इनकी उम्र अभी सिर्फ 13 वर्ष है |

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये Andre Siddarth तीन चौके की मदद से 27 गेंद पर 15 रन बना सके नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान Mohamed Amaan ने भी 43 गेंद पर एक चौके की मदद से सिर्फ 16 रन ही बना सके इस पारी में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले Nikhil Kumar है जिन्होंने 77 गेंद पर 6 चौके 3 छक्के की मदद से 67 रन बनाये और Kiran Chormale ने 20 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज Harvansh Singh ने 26 रन बनाये |

Hardik Raj 10 रन और Samarth Nagaraj बिना रन बनाये आउट हो गए इसके बाद Mohamed Enaan और Yudhajit Guha की पारी ने मैच में थोड़ा सा जान ला दिया था लेकिन Mohamed Enaan अपनी गलती से रन आउट हो गए जिससे भारतीय टीम ऑल आउट हो गयी भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप को पाकिस्तान ने आसानी से जीत हासिल करने में सफल रही

यह भी पढ़े: IPL 2025 का सबसे खतरनाक टीम कौन सा है अनुभवी बल्लेबाजों और गेंदबाजों से भरी पड़ी टीम भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप

3 thoughts on “भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की शर्मनाक हार”

Leave a Comment