IPL 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11, हेड-टू-हेड

Spread the love

IPL 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11, हेड-टू-हेड ये मैच अधिक रोमांच भरा होगा क्योंकि ये दोनों टीम अपनी पहली मुकाबला हार चुकी है इसलिए दोनों टीम की यही सोच होगी की दुसरे मैच में जीत हासिल की जाये

ये मैच 27-03-2024 को दिन बुधवार को शाम 7:30 pm पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जयेगा इस स्टेडियम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों प्रदर्सन के लिए जाना जाता है

लेकिन मैच सुरु होने से पहले आईये जानते है की किस टीम की जितने की उम्मीद अधिक है और उनके प्लेइंग-11 के साथ साथ हेड-टू-हेड मुकाबले के बारे में

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम: पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम इस मैदान पर लगभग 50000 दर्शक की बैठने की छमता है और इस मैदान पर अब तक T20 मैच में कुल 160 से 180 रन के बिच में बनाया गया है |

और इस मैदान पर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ये पिच बाकि पिचों जैसी धीमी नही है इस पिच पर गेदबाजो को मदद मिलती है इस पिच पर तेज गेदबाजो अच्छी बोलिंग करते है |

वही स्पिन गेदबाज का दब्दबा रहता है | और बल्लेबाज इस पिच पर खुल कर शॉट खेल सकते है गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से पड़ती है | लेकिन स्पिन गेंदबाज के खिलाफ रन बनाना थोडा मुस्किल होता है |

ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट
SRH vs MI हेड-टू-हेड प्लेइंग 11

ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट

MI प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला था लेकिन मुंबई इंडियंस के कुछ बल्लेबाजो का अच्छा प्रदर्शन न होने के वजा से उस मैच को नही जीत पाई और गुजरात टाइटन्स ने मैच को 6 रन से जीत ली SRH vs MI हेड-टू-हेड प्लेइंग 11

  1. Ishan Kishan (wk)
  2. Rohit Sharma
  3. Naman Dhir
  4. Dewald Brevis
  5. Tilak Varma
  6. Tim David
  7. Hardik Panday (c)
  8. Gerald Coetzee
  9. Shams Mulani
  10. Piyush Chawla
  11. Jasprit Bumrah

पिछले मैच में MI ने इन खिलाड़ी के साथ खेली थी और दुसरे मैच में भी इसी टीम के साथ उतर सकती है हलाकि टीम में कोई भी बदलाव किया जा सकता है | ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट

SRH प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी पहला मुकाबला KKR के खिलाफ हार चूका है | KKR ने उस मैच में 208/7 रन बनया था | और वही SRH ने भी 204/7 रन ही बना पाई थी और इसने सिर्फ 4 रन से इस मैच को ह़ार गए थे | SRH vs MI हेड-टू-हेड प्लेइंग 11

  1. Mayank Agarwal
  2. Rahul Tripathi
  3. Aiden Markram
  4. Heinrich Klassen
  5. Abdul Samad
  6. Shahbaz Ahned
  7. Marco Jansen
  8. Pat Cummins (c)
  9. Bhuvneshwar Kumar
  10. T Natarajan
  11. Mayank Markande

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस टीम के कप्तान Pat Cummins प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नही करना चाहेंगे | लेकिन किसी भी वजा से किसी भी खिलाड़ी आराम दिया जा सकता है

SRH vs MI हेड-टू-हेड प्लेइंग 11

जब जब इन दोनों टीम के बिच मुकाबला होता है तो वो अधिक रोमांच भरा होता है लेकिन इन दोनों में सबसे ज्यदा मुंबई इंडियंस ने मुकाबले जीते है | ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट भी बताया गया है

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक रिकॉर्ड देखा जाये तो कुल 20 मुकाबले खेले गए है जिसमे से मुंबई इंडियंस ने 11 बार जीत हासिल की है और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है |

और वही सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 9 मैच में जीत हासिल की है तथा 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा है | ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट

IPL 2024 LSG Full Squad: लखनऊ सुपर जाइंट्स के 11 खतरनाक खिलाड़ी (ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट)

SRH vs MI में किसका पलड़ा भारी है

वायेसे तो मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड के अनुसार उसका पलड़ा भरी है इसके अनुसार वो इस मैच को जीत सकती है | लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 232 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था इस मैच में सिर्फ 2 विकेट खोये थे |

और इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का ख़राब प्रदर्शन रहा है इन्होने आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल 80/10 का एक छोटा स्कोर बना पाया था |

इस रिजल्ट के अनुसार दोनों में से किसी भी टीम को जितने के लिए अच्छी प्रदर्शन करना होगा जब तक्क मैच पूरी तहर से ख़तम नही हो जाता है तब तक किसी भी टीम को जीत के लिए कुछ नही कहा जा सकता है |

आशा करता हु की दोस्तों आपको ये पोस्ट ipl 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट और SRH vs MI हेड-टू-हेड प्लेइंग 11 के बारे में सभी जानकरी सही से प्राप्त हो गयी होगी यदि आपको ये पोस्ट सही लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे ग्रुप में जरुर जुड़े

1 thought on “IPL 2024: SRH vs MI पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11, हेड-टू-हेड”

Leave a Comment