IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11, Head to Head

Spread the love

IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट और RCB vs KKR Head to Head यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने होम ग्राउंड एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी |

और ये मुकाबला 29/03/2024 दिन शुक्रवार को शाम 7:30 पर शुरू होगा जिसमे दोनों टीम की सोच इस मैच को जीत कर 2 अंक बटोरने की होगी |

लेकिन मैच सुरु होने से पहले RCB vs KKR Head to Head रिकॉर्ड के बारे में जान लेते है और कौन सी टीम पलड़ा भरी है इसके बारे में देखेंगे

एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड है और इस ग्राउंड पर पिछला मैच पंजाब किंग्स के विरुद्ध RCB ने जीत हासिल की थी

इस पिच को बनाने के लिए तीन तरह की मिट्टी का प्रयोग किया गया है पहली लाला मिट्टी और दूसरी काली कपास मिट्टी तीसरी चिकनी मिट्टी का प्रयोग किया गया है |

ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है काली मिट्टी का प्रयोग होने से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है और लम्बे शॉट लगाने में बल्लेबाज को मदद मिलती है |

और इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाज विकेट निकलते है और स्पिन गेंदबाज को विकेट निकलने में थोड़ी मुश्किलें होती है लेकिन स्पिन गेंदबाज विकेट निकाल सकते है |

2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 263-5 रन इस ग्राउंड पर बनाये थे जिसमे क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन नाबाद की पारी खेली थी |

विराट कोहली इस ग्राउंड पर 89 मैचों में 140.06 की स्ट्राइक रेट से और 36.82 की औसत से 2,762 रन बना चुके है

IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट || RCB vs KKR Head to Head

RCB प्लेइंग-11 (IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट)

  1. Faf Du Plessis (c)
  2. Virat Kohli
  3. Rajat Patidar
  4. Glenn Maxwell
  5. Cameron Green
  6. Dinesh Karthik
  7. Anuj Rawat
  8. Alzarri Joseph
  9. Mohammed Siraj
  10. Yash Dayal
  11. Mayank Dagar
  12. Mahipal Lomror

RCB ने पिछला मुकाबला PBKS के खिलाफ 4 विकेट से जीता था और इस मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली रहे जिसने 49 गेदों पर 77 रन की पारी खेली |

जीत की वजा से RCB के प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नही देखने को मिलेगी | किसी भी वजा से किसी भी खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है |

IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट || RCB vs KKR Head to Head

KKR प्लेइंग-11

  1. Philip Salt
  2. Venkatesh Iyer
  3. Shreyas Iyer (c)
  4. Nitish Rana
  5. Rinku Singh
  6. Ramandeep Singh
  7. Andre Russell
  8. Sunil Narine
  9. Mitchell Starc
  10. Harshit Rana
  11. Varun Chakaravarthy
  12. Suyash Sharma

कलकत्ता नाईट राइडर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रन से जीत हासिल की थी | जिसमे Player of The Match Andre Russell रहे थे पिछले मैच जितने के वजा से KKR की टीम में कोई बदलाव नही देखने को मिलेगी

लेकिन किसी भी वजा से किसी भी खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है |

RCB vs KKR Head to Head

RCB vs KKR इन दोनों टीम के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए है जिसमे से RCB ने 14 मैच में जीत और 18 मैच में हार हासिल की है | और कलकत्ता नाईट राइडर के खिलाफ RCB ने सबसे उच्चतम स्कोर 213 रन का बनाया है |

वही KKR ने RCB के खिलाफ 32 मैच में 18 जीत और 14 हार हासिल की है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ KKR ने सबसे उच्चतम पारी 222 रनों की खेली है और सबसे कम स्कोर 84 रनों की खेली है |

और वही पर बात करे की एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम पर Head to Head मुकाबले के बारे में | अब तक RCB vs KKR के बीच इस मैदान पर कुल 10 मुकाबले खेले गए है जिसमे से RCB ने सिर्फ 4 मैचो में जीत हासिल की है |

और वही KKR ने 6 मैच में जीत हासिल की है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है | RCB vs KKR Head to Head की रिपोर्ट

IPL 2024 LSG Full Squad: लखनऊ सुपर जाइंट्स के 11 खतरनाक खिलाड़ी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खतरनाक बल्लेबाज मचा सकते है धमाल

RCB vs KKR दोनों टीम में किसका पलड़ा भरी (RCB vs KKR Head to Head)

अब तक हमने RCB vs KKR Head to Head मुकाबले के बारे में देखा है जिमसे KKR ने RCB के खिलाफ अधिक मैच जीते है और इनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है | इसलिए KKR की जीत की चांस अधिक हो जताई है |

और वही RCB ने KKR के खिलाफ कम मैचो में जीत हासिल की है और अधिक मैच में हार का सामना करना पड़ा है | लेकिन RCB के टीम में अधिक बदलाव के वजा से पहले से अधिक मजबूत टीम हो गयी है |

इस वर्ष आईपीएल में इन दोनों टीम के अनुसार मुकाबला अधिक रोमांच भरा होगा क्योकि एक तरफ विराट कोहली और दूसरी तरफ गौतम गंभीर की टीम उतरेगी

आशा करता हु की दोस्तों आपको IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट और RCB vs KKR Head to Head के बारे में सभी जानकारी सही रूप से प्राप्त हो गई होगी यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

1 thought on “IPL 2024 RCB vs KKR पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11, Head to Head”

Leave a Comment