IPL 2024: CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर जीता सकते है मैच

Spread the love

IPL 2024: CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर जो जीता सकते है मैच आईपीएल में सबसे ज्यदा पसंद की जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है |

और इस टीम ने 14 सीजन में से 12 बार प्लेऑफ में जा चुकी है और 10 बार फाइनल खेली है जिसमे से 5 बार आईपीएल ट्रोफी अपने नाम की है जो की किसी दुसरे टीम के तुलना में अधिक है |

इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है लेकिन आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आये है क्योकि एक इन्टरव्यू के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है की 2024 आईपीएल के बाद वह सन्यास ले लेंगे |

CSK के सभी खतनाक ऑलराउंडर की सूचि

चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल 10 खतनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मदद से कभी भी मैच का रुख बदल सकते है CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर |

CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर
  1. Ravindra Jadeja
  2. Shivam Dube
  3. Moeen Ali
  4. Mitchell Santner
  5. Daryl Mitchell
  6. Rachin Ravindra
  7. Shardul Thakur
  8. Ajay Mandal
  9. Nishant Sindhu
  10. Rajvardhan Hangargekar

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ये सभी ऑलराउंडर है लेकिन इनमे से कुछ ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेल रहे है और बाकि सभी खिलाड़ी को टीम में खेलाया जा सकता है |

CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर कौन है

चेन्नई सुपर किंग्स के CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर जिसने पिछले कुछ मुकाबले खेल चुके है और इन्होने अच्छी तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल दिखाया है |

1. Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते है और खतरनाक फील्डिंग भी करते है आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में Jadeja ने अंतिम के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका मार कर जीत दिलाई थी |

और इन्होने पिछले कुछ मुकाबलों में CSK के लिए कप्तानी भी करते हुए नजर आये थे ये एक अनुभवी खिलाड़ी है |

2. Shivam Dube

Shivam Dube ये एक सफल ऑलराउंडर खिलाड़ी है ये उचे कद के खिलाड़ी है इसलिए इनको छक्के और चौके लगाने में आसानी होती है चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे प्रसिद्ध ऑलराउंडर है |

और ये अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते है लेकिन अभी तक इनको गेंदबाज के रूप में प्रयोग नही किया गया है केवल बल्लेबाज के रूप में प्रयोग किया जाता है |

3. Rachin Ravindra

Rachin Ravindra न्यूज़ीलैंडर के खिलाड़ी है और आईपीएल में CSK की तरफ से खेलते है इनके पास बोलिंग और बल्लेबाजी दोनों करने का अच्छा अनुभव है वर्ड कप में न्यूज़ीलैंडर की तरफ से विच के ओवर में बोलिंग करते हुए नजर आये थे |

लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इनको सिर्फ बल्लेबाज के रूप में प्रयोग किया है जरुरत के अनुसार इनसे कभी भी स्पिन गेंदबाजी करवाया जा सकता है |

4. Daryl Mitchell

Daryl Mitchell न्यूज़ीलैंडर के खिलाड़ी है और इनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने का अच्छा अनुभव है लेकिन किसी भी वजा से इनको प्लेइंग 11 में जगह नही मिला है |

लेकिन कभी भी किसी इनको प्लेइंग 11 में जगह दिया जा सकता है CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर की सूचि में इनका नाम भी सामिल है | CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर

5. Moeen Ali

Moeen Ali इंग्लैंड के एक सफल ऑलराउंडर खिलाड़ी है आईपीएल में CSK के तरफ से खलते है लेकिन आईपीएल 2024 में इनको प्लेइंग 11 में जहग नही मिली है |

पिछले वर्ष इन्होने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी प्रदर्शन की थी लेकिन आईपीएल 2024 में इनको केवल टीम में रखा गया है और किसी भी समय इन्हें प्लेइंग 11 में जहग दिया जा सकता है |

ये ऑफ स्पिन गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं ये लम्बे शॉट लगाने के लिए जाने जाते है इसलिए CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर की सूचि में इनका नाम सामिल है |

टी20 विश्व कप 2024 में खेलेंगे दिनेश कार्तिक इन कारण से खेल सकते है

एमएस धोनी ने किया एलान IPL 2024 में नए रोल में दिखने को कहा..

आशा करता ही की दोस्तों आपको इस पोस्ट में CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर इससे संबंधित सभी जानकारी सही रूप से प्राप्त हो गयी होगी यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो हमसे जरुरु जुड़े |

4 thoughts on “IPL 2024: CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर जीता सकते है मैच”

Leave a Comment