आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर कौन है और सभी बॉलर की सोच होती है की तेज गति से बोलिंग की जा जिससे बल्लेबाज को कैच आउट किया जा सकते |
और हम आज बात करेंगे एसे कुछ बॉलर के बारे में जिसने 150 KPH से अधिक तेज गति से गेंदबाजी की है और इसमें से एक गेंदबाज ने अपने आईपीएल 2024 के डेब्यू मैच में ही 155.8 KPH से बोलिंग की है |
ये सभी रिकॉर्ड टाटा आईपीएल 2024 का है इसके पहले और बहुत से गेंदबाज ने और तेजी से गेंद फेकी है आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गति से गेंद SHAUN TAIT ने 157.71 KPH के स्पीड से की है और ये आईपीएल में अब तक सबसे तेज गति की गेंद फेकी गयी थी |
आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर के नाम
आईपीएल 2024 के तेज गेंदबाजी की सूचि में विदेशी खिलाड़ी के साथ साथ भारतीय खिलाड़ी के नाम भी सामिल है और इन सभी खिलाड़ी ने अपना 100% दिया है |
1. MAYANK YADAV
मयंक यादव ये एक भारतीय खिलाड़ी है और ये आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम की तरफ से खेलते है | इनका डेब्यू IPLमें LSG के तरफ से हुआ है |
MAYANK YADAV को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 मेगा ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा लिया था लेकिन किसी भी वजा से इनको टीम में नही चुना गया था |
और आईपीएल 2024 में इनको पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और इस मौके में इन्होने अपना जलवा देखा दिया MAYANK YADAV अपने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया |
इसके साथ साथ इन्होने आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर की सूचि में अपना नाम दर्द किया इन्होने सिखर धवन के खिलाफ 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेद फेकी |
इनकी प्रति गेंद स्पीड कुछ एसी थी 147, 146, 150, 141, 149, 156, 150, 142, 144, 153, 149, 152, 149, 147, 145, 140, 142, 153, 145, 149, 142, 152, 148
2. NANDRE BURGER
NANDRE BURGER South Africa के तेज गेंदबाज है और इनको राजस्थान रॉयल्स ने इनको 50 लाख रूपये में ख़रीदा था | और ये राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज में से एक है |
NANDRE BURGER ने अब तक अपने आईपीएल के कर्रिएर में कुल 2 मैच खेले है जिसमे से सिर्फ 2 मैच में 59 रन दिये है और 3 विकेट अपने नाम कर चुके है |
इसके साथ साथ आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर के सूचि में इनका नाम सामिल है इन्होने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज गेंद 153 KPH से फेकी थी |
3. GERALD COETZEE
GERALD COETZEE ये एक South Africa तेज गेंदबाज है और इन्हें मुंबई इंडियन्स ने 5 करोड़ रूपये में ख़रीदा था और ये मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज में से एक है |
अब तक इन्होने अपने आईपीएल कर्रिएर में कुल 2 मैच खेले है जिसमे से 84 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये है और ये 10.50 ECON से बोलिंग की पिछले 2 मैच में ये महगे साबित हुए थे |
लेकिन इनका नाम आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर के लिस्ट में है इन्होने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 152.3 KPH से तेज गेंद फेकी थी |
4. ALZARRI JOSEPH
ALZARRI JOSEPH West Indian के तेज गेंदबाज है और इन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.5 करोड़ में ख़रीदा था रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी तेज गेंदबाज में से एक है और इनका डेब्यू 2019 में हुआ था |
और इनका नाम आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर के लिस्ट में है क्योकि इन्होने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 151.2 KHP से तेज गेंद फेकी थी |
2024 के आईपीएल में अभी तक इन्होने कुल 3 मैच खेल है जिमसे से 115 रन दिए है और केवल 1 विकेट अपने नाम कर पाए है इन वर्ष इनके बोलिंग पर खूब रन बरसे है ECON 11.90 से रन दिए है |
5. MATHEESHA PATHIRANA
MATHEESHA PATHIRANA श्री लंका के तेज गेंदबाज है और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते है चेन्नई सुपर किंग्स ने इनको 20 लाख रूपये में ख़रीदा था | आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर की सूची में है
इनका नाम आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर के सूचि में दर्ज है क्योकि इन्होने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तजे गेंद 150.9 KHP की फेकी थी और आईपीएल में अब तक 5 बॉलर के द्वरा सबसे तेज गेंद फेकी गयी है |
मुंबई इंडियन टीम के सबसे ज्यदा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IPL 2024: CSK के 5 खतनाक ऑलराउंडर जीता सकते है मैच
आशा करता हु की दोस्त आप इस पोस्ट में आईपीएल 2024 में 5 सबसे तेज गति से बोलिंग करने वाले बॉलर से संबंधित सभी जानकारी सही रूप से प्राप्त हो गयी होगी यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जररू शेयर करे और हमारे Whatsapp ग्रुप में जरुर जुड़े
Well play by Mayank Yadav
Speed Bowlers
Good information