IPL 2024 क्या GT पहुंच सकती है प्लेऑफ में, कैसे पहुंच सकती है GT प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस की पिछली हार के बाद प्लेऑफ में जाने का सपना टूट रहा है |
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में कुल 10 मैच में 4 मैच जीते है और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वही टीम का रन रेट -1.113 है और कुल 8 अंक अपने नाम कर पाई है |
आईपीएल पॉइंट टेबल के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ये दो टीम लगभग लगभग प्लेऑफ में जा चुकी है राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 1 मैच जितना है और वही पर कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी 3 मैच जितना है फिर इनका प्लेऑफ में जाना तय है |
यदि GT को प्लेऑफ में जाना है तो RCB को हराना होगा और गुजरात टाइटंस का दूसरा मुकाबला RCB से के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा और RCB अपने होम ग्राउंड पर अच्छा गेम प्ले करती है |
गुजरात टाइटंस का अगला 4 मुकाबला किस टीम से है
यदि गुजरात टाइटंस अगले 4 मैच में जीत हासिल करती है तो आराम से प्लेऑफ में पहुच जाएगी एसे में अभी तक 8 अंक है और अगला 4 मैच जितने के बाद 8 अंक और प्राप्त कर सकता है |
गुजरात टाइटंस का अगला 4 मुकाबला किस टीम से और कहा खेला जायेगा 1 मैच RCB से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मतबल RCB के होम ग्राउंड पर खेला जायेगा, 2 मैच CSK से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा मतबल GT के होम ग्राउंड पर |
3 मैच KKR से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो की यह मैदान GT का होम ग्राउंड है 4 मैच SRH से राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जायेगा जो ये यह ग्राउंड SRH का होम ग्राउंड है |
गुजरात टाइटंस को दो मैच अपने होम ग्राउंड पर और दो मैच ओने घर से बहार खलना होगा अगर ये 4 मैच में जित्त हासिल कर पति है तो प्लेऑफ में जाना पक्का है |
गुजरात टाइटंस पिछले 10 मैच का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने पिछले कुछ मैच से जीत से ज्यदा हार का सामना करना पड़ा है लेकिन GT एक बेहतरीन वापसी कर सकती है बात करे GT के जित के बार में तो |
अपना 4 मैच में जीत हासिल की है 4 पंजाब किंग्स के विरुद्ध GT ने 3 विकेट से 5 गेंद पहले जीत हासिल की थी 3 मैच राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 3 विकेट से जीत हासिल की 2 मैच सनराइज हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से 5 गेंद पहले जीत हासिल की थी
1 मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की थी |
इसको भी पढ़े: T20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज IPL 2024 क्या GT पहुंच सकती है प्लेऑफ
गुजरात टाइटंस पिछला 6 मैच कौन से टीम से हरी है
आईपीएल 2024 में अभी तक GT को 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है 1 हार CSK के विरुद्ध 63 रनों के करना पड़ा 2 हार CSK ने 5 विकेट से जीत हासिल की 3 हार पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से 1 गेंद पहेल जीत हासिल की
और 4 मैच LSG ने 33 रनों से जीत हासिल की 5 मैच DC ने 6 विकेट और 67 गेंद पहले जीत ली 6 मैच DC ने 4 रन से जीत हासिल की 7 मैच RCB ने 9 विकेट और 24 गेंद पहले जीत हासिल कर ली |
इसको भी पढ़े: दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड: Duniya ke 10 Sabse Amir Cricket Board (IPL 2024 क्या GT पहुंच सकती है प्लेऑफ)
IPL 2024 क्या GT पहुंच सकती है प्लेऑफ
GT प्लेऑफ में जाना चाहेगी लेकिन इसको अगला 4 मैच जरुर जीतन पड़ेगा यदि 4 में से किसी एक भी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो GT का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है |
आशा करता हु की दोस्तों आपके इस पोस्ट इससे संबंधित सभी जानकारी सही रूप से प्राप्त हो गयी होगी यदि आप हमसे जुड़ना चाहे तो लिंक की मदद से जुड़ सकते है
Should comeback