लम्बे समय से ईशान किशन को भारतीय टीम में मौका नही मिल रहा है लेकिन आईपीएल के बाद इन्हें किसी भी फॉर्मेट में मौका नही दिया गया न ही T20 सीरिज में न ही ODI सीरिज में लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया में वापसी को लेकर ईशान बहुत सीरियस है बतौर हेड कोच गौतम गंभीर से ईशान किशन को बहुत उम्मीद है रेड बॉल क्रिकेट में इन्हें मौका दिया जा सकता है, अगर उम्मीदों को देखा जाये तो वाइट बॉल क्रिकेट से ज्यदा रेड बॉल क्रिकेट में उम्मीद अधिक है
आईपीएल के बाद ईशान किशन का पहला लीग 15 अगस्त से शुरू हो रहे बुच्ची बाबू घरेलु लीग में झारखंड की तरफ से खेलते हुए नजर आयंगे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान जैसे बड़े बल्लेबाज खेलते हुए नजर आयेंगे
भारतीय टीम के टीम सिलेक्टर अजित अगरकर ने ईशान किशन को घरेलु लीग न खेलने की वजा से टीम में नही लिया था इसी गलती की सुधारने के लिए ईशान BCCI की शर्तें पूरी करने के लिए बुच्ची बाबू घरेलु लीग में झारखंड की तरफ से कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आयेंगे
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 15 अगस्त को खेला जायेगा, इस मुकाबले को 4 राउंड के रूप में समझते है और टीम को ग्रुप के माध्यम से समझते है
1 राउंड: (15 से 18) अगस्त रेलवे बनाम गुजरात, मुंबई बनाम हरियाणा, मध्य प्रदेश बनाम झारखंड, जम्मू और कश्मीर बनाम छत्तीसगढ़ के बीच में खेला जायेगा
2 राउंड: (21-24 अगस्त) झारखंड बनाम हैदराबाद, रेलवे बनाम टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हरियाणा बनाम टीएनसीए एकादश, जम्मू और कश्मीर बनाम बड़ौदा
3 राउंड: (27-30 अगस्त): मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद, गुजरात बनाम टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, मुंबई बनाम टीएनसीए एकादश, बड़ौदा बनाम छत्तीसगढ़
4 राउंड: सेमी-फाइनल (2-5 सितंबर): विजेता ग्रुप ए बनाम विजेता ग्रुप बी, विजेता ग्रुप सी बनाम विजेता ग्रुप डी के बीच खेला जायेगा
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 की सभी टीमें
इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद, रेलवे, गुजरात, टीएनसीए अध्यक्ष 11, मुंबई, हरियाणा, टीएनसीए 11, जम्मू एंड कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा ये सभी टीम है और इन सभी टीम को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है
Group A: मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबाद
Group B: रेलवे, गुजरात और टीएनसीए अध्यक्ष 11
Group C: मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए 11
Group D: जम्मू एंड कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा
ईशान किशन: को एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू लीग बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, गौर करने वाली बात ये है की ईशान किशन की टक्कर टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत के अलावा के एल राहुल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा जैसे अच्छे विकेटकीपर मौजूद है
यह भी पढ़े: आखिर क्यों टीम में मौका नही मिल रहा है? क्या ईशान किशन का कर्रिएर खत्म हो सकता है बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन को मिल सकता है मौका इसके बारे में पूरा पढ़े ईशान किशन न्यूज़
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश की टीम भारत टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए आएगी | 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच चेन्नई के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा दोनों टेस्ट मैच को सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे
T20 मैच: टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के बीच 3 टी20 सीरीज भी खेला जाएगा जिसमे ईशान किशन को मौका मिलने की उम्मीद कम है
पहला टी20 मैच – 6 अक्टूबर, शाम 7.00 बजे, धर्मशाला
दूसरा टी20 मैच – 9 अक्टूबर, शाम 7.00 बजे, दिल्ली
तीसरा टी20 मैच – 12 अक्टूबर, शाम 7.00 बजे, हैदराबाद
यह भी पढ़े: Champions Trophy 2025 में भारत की खतरनाक गेंदबाजी अटैक विरोधी टीम का पसीना छुटेगा बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन को मिल सकता है मौका, ईशान किशन न्यूज़