भारतीय खिलाड़ी मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान जल्द ही सुरु होने जा रहा है टी20 वर्ड कप और इस टी20 वर्ड कप 2024 में कुल 10 टीम खेलेगी |
एसे में कुछ भारतीय खिलाड़ी का नाम निकल कर सामने आ रहा है जो अपने देश को छोड़कर दुसरे देश में क्रिकेट खेलने के लिए चले गए है और सबसे अच्छी बात यह है की उस देश में उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में सामिल किया गया है |
और इस सूचि में भारतीय खिलाड़ी मोनंक पटेल का नाम भी सामने आया है जो अपना भविष्य बनाने के लिए अपना देश छोड़कर अमेरिकी क्रिकेटर में सामिल हो गए और मोनंक पटेल को अमेरिकी क्रिकेट का कप्तान बना दिया गया है |
भारतीय खिलाड़ी मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान का रिकॉर्ड
सोशल मीडिया और न्यूज़ के अनुसार भारतीय खिलाड़ी मोनंक पटेल टी20 वर्ड कप 2024 अमेरिकी क्रिकेट के तरफ से बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आयंगे |
मोनंक पटेल Right Handed Bat के बल्लेबाज है आइये बात करते है अब इनके क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में अब तक इन्होंने कितना रन बनाया है |
Monank Patel Career Stats इन्होने ODIs में कुल 47 मैच खेले है और अब तक कुल 1446 रन बनाये है इसके साथ साथ T20ls में कुल 23 मैच खेले है जिसमे से 387 रन और List A में 67 मैच खेले है इस फॉर्मेट में इन्होने 2104 रन बनाये है |
T20s में कुल 23 मैच खेल चुके है जिमसे 387 रन अपने नाम किया है लेकिन टी20 वर्ड कप 2024 में इनके बल्ले से रन बनाने की उम्मीद अमेरिकी दर्शक को होगा |
अमेरिकी क्रिकेट टीम
टी20 वर्ड कप 2024 अमेरिकी क्रिकेट टीम में चुने गए सभी खिलाड़ी जिनका सामना भारतीय खिलाडीयों के साथ होगा आइये जानते है इनके खिलाडीयों के सूचि के बारे में |
अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, शैडली वान शल्कविक , स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।
इस टीम में भारतीय खिलाड़ी के साथ साथ पाकिस्तान के खिलाडीयों का नाम भी शामिल है लेकिन देखना ये है की क्या क्या ये सभी खिलाड़ी अमेरिकी के लिए अच्छा खेल सकते है |
मोनांक पटेल ने कहा है की अमेरिकी की टीम बड़ी टीम के खिलाफ थोड़ा संघर्ष करती है लेकिन हमने पिछले टीम चार वर्ष से अच्छा परेशान किया है हमने बहुत से टीम के खिलाफ जीत हासिल किया है |
और मुझे लगता है की आने वाले समय में हमारी टीम मजबूत टीमों के खिलाफ सामना करेगी और हम टी20 वर्ड कप 2024 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे |
उन्होंने कहा है की अमेरिकी टीम में जगह पक्की करने के लिए कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडीयों की वजा से अब अमेरिकी क्रिकेट टीम मजबूत हो गई है |
इसको भी पढ़े: T20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान
मोनांक पटेल जन्म स्थान
मोनांक पटेल का जन्म 1 मई 1933 को गुजरता के आनदं में हुआ था मोनांक का बचपन से ही क्रिकेट में रूचि था और उन्होंने भारत के लिए अंडर 16 और अंडर 18 के लेवल पर गुजरात में खेला |
और उन्होंने कहा की जीवनयापन के वह बच्चो को कोचिंग भी देते है मोनांक सप्ताह में 3 बार बच्चो को ट्रेनिंग देते है मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान |
अमेरिकी क्रिकेट टीम में भारतीय खिलाड़ी की सूचि
मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान के बारे में पूरी जानकारी
मोनांक पटेल के साथ साथ भारत के कई खिलाड़ी को अमेरिकी क्रिकेट टीम में टी20 वर्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिला है
हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, गजानंद सिंह, यासिर मोहम्मद ये 9 भारतीय खिलाड़ी अमेरिकी क्रिकेट टीम से खेलते नजर आ सकते है |
इसको भी पढ़े: दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड: Duniya ke 10 Sabse Amir Cricket Board मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान
अमेरिकी क्रिकेट टीम में पाकिस्तान खिलाड़ी की सूचि
अमेरिकी क्रिकेट टीम में भारतीय खिलाडीयों के साथ साथ पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल है इनको भी मिल सकता है टी20 वर्ड कप 2024 में खेलने का मौका चलिए जानते है इन खिलाडीयों के बारे में |
अमेरिकी क्रिकेट टीम के सूचि में इन 2 पाकिस्तान के खिलाडीयों का नाम आया सामने अली खान, शायन जहांगीर और अली खान एक दाहिने हाथ तेज-मध्यम गेंदबाज है और इनको 11 खिलाडीयों की सूचि में रखा गया है |
और वही शायन जहांगीर दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं और इनको रिजर्व खिलाड़ी के रूप में सूचि में शामिल किया गया है जरुरत के अनुसार इनको भी 11 खिलाडियों के सूचि में लिया जा सकता है | मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान
इस पोस्ट में मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करे
When I seen 9 India player in USA Cricket teem . Really I m shocked 😲
Good for carrier