IPL 2025 में RCB का नया कप्तान कौन है विराट नही केएल राहुल को मिल सकता है मौका

Spread the love

IPL 2025 में RCB का नया कप्तान कौन है अभी मेगा ऑक्शन सुरु होने में काफी समय है और आईपीएल 2025 मई जून के महीने में खेला जा सकता है लेकिन उससे पहले RCB को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है की केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है

क्योकि इस बार टीम के पिछले कप्तान फाफ डु प्लेसिस से कप्तानी छिनी जा सकती है विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे मशहूर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल का किताब जिताने में असफल रहे और फाफ डु प्लेसिस की उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गयी है इसलिए इनका फ्रॉम पहले जैसे नही रहा और कप्तानी करते समय कोई भी निर्णय लेने से पहले विराट कोहली से डिसीजन लेते हुए नजर आते थे इसलिए इनको इस सीजन कप्तानी से हटाया जा सकता है

और इन्हें भी विराट कोहली की तरह टीम में एक बल्लेबाज के रूप में रखा जा सकता है लेकिन इस बार इनको RCB के कप्तानी से हटाया जा सकता है और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है अब बात करते है की IPL 2025 में RCB का नया कप्तान कौन है या RCB का नया कप्तान कौन है इसके बार में

दिनेश कार्तिक की जगह पर केएल राहुल

जैसे की आपको पता ही होगा की आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने IPL से संन्यास ले लिया था कार्तिक टीम की तरफ से बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खेलते थे लकिन ज्यदातर इनका रोल एक फिनिश बल्लेबाज के रूप में होता था अंतिम के कुछ ओवर में आकर तेजी से रन बनाते थे कभी कभी इन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के लिए आते थे

सन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक को RCB के हेड कोच एंडी फ्लॉवर और टीम के मालिक संजय बांगर ने इन्हें बैटिंग कोच बनाने के फैसला किया और इस सीजन कार्तिक बैटिंग कोच के रूप में नजर आयेंगे | सन्यास लेने के बाद इनके जगह की भरपाई करने के लिए RCB की नजर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के ऊपर है राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज और होनहार कप्तानो में से एक है अगर ये मेगा ऑक्शन में आते है तो RCB इनके ऊपर मोटा रकम खर्च करने वाली है

राहुल को LSG छोड़ने का कारण

पिछले वर्ष आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर और टीम के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के कप्तान केएल राहुल की ख़राब प्रदर्शन करने की वजा से क्वालीफाई न करने के कारण मैच ख़त्म होने के बाद इसने बहस करते हुए नजर आ रहे थे

सोशल मीडिया पर फोटो और विडियो के रूप में खूब वायरल हुआ जिसपर केएल राहुल के फैंस का तरह तरह से कमेंट आ रहे थे यहाँ तक की इनके बहुत से फैंस ने इन्हें LSG छोड़कर दुसरे टीम के साथ खेलने की राय भी दी

केएल राहुल का RCB में आने का कारण

केएल राहुल का RCB में आने का मुख्य कारण है की RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन आईपीएल से संन्यास ले लिया था इसलिए अभी इस टीम के पास सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत के रूप में उपस्थित है इसलिए अगर राहुल नीलामी में आते है तो इनके ऊपर RCB दाव लगा सकती है

केएल राहुल का जन्म बैंगलोर में हुआ था और इन्होने क्रिकेट की सुरुआत बैंगलोर से ही की थी और यहाँ की पिच से अच्छी तरह से वाकिब है केएल राहुल ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में RCB की तरह से ही की थी लेकिन किसी भी वजा से इनको टीम में लम्बे समय तक नही रखा गया

इनके पास कप्तानी के साथ साथ विकेटकीपर और बल्लेबाजी भी करने का अच्छा अनुभव है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को इन सभी की जरुरत है इस लिए एक बार फिर RCB के लिए खेलता हुआ हुआ देख सकते है

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा 100 करोड़ तक बिक सकते है IPL 2025 में रोहित शर्मा किस टीम से खेलेंगे

RCB का नया कप्तान कौन है और IPL 2025 में RCB का नया कप्तान कौन है इसके बार में अधिक जानकारी दिया गए है

2 thoughts on “IPL 2025 में RCB का नया कप्तान कौन है विराट नही केएल राहुल को मिल सकता है मौका”

Leave a Comment