ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज: ज्यादातर दर्शको को यह सवाल है की आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन से विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलाया जा सकता है |
वैसे तो ये दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है दोनों खिलाड़ियों ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है |
इसलिए भारतीय क्रिकेट के टीम सिलेक्टर ने इन दोनों खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना है लेकिन बात यह आती है की किस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में प्लेइंग में जगह मिल सकता है |
ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज दोनों खिलाड़ी का रिकॉर्ड
BCCI की नजर इस समय आईपीएल पर है और यदि कोई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम इंडिया की तरफ से उस खिलाड़ी को खलने का चांस ज्याद मिलाता है |
आईपीएल में विकेटकीपर और बल्लेबाज के नजरिये से दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से तेजी से रन बन रहे है अब बात आती है की ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज पूरा पढ़े जानकारी दी गयी है
इसी तरफ आईपीएल में ऋषभ पंत टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है IPL पॉइंट टेबल पर इनकी टीम 14 अंक की मदद से 6 नंबर पर है 14 मैच की श्रृंखला में इन्होने 7 मैच में जीत और 7 मैच में हार का समना किया है |
Rishabh Pant का डेब्यू आईपीएल 2016 में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में हुआ था और इस सीजन इन्होने 11 मैच में 416 रन बनाये है 155.40 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3 अर्द्धशतक और 36 चौके 25 छक्के भी लगाये है |
IPL 2024 DC vs LSG के मैच में ऋषभ पंत पर स्लोओवर रेट की वजह से BCCI ने एक मैच का बैन लगाया था इस लिए यह एक मैच में नही खेल सके और RCB vs DC के मैच में ऋषभ पंत बैन की वजा से नही खेल सके और इस मैच में DC को हार का सामना करना पड़ा इसी हार की वजा से DC प्लेऑफ की रेस से बहर हो गयी |
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन
ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज दोनों खिलाड़ी मचा सकत है धमाल
और वही संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान है IPL पॉइंट टेबल पर इनकी टीम 17 अंक की मदद से 3 नंबर पर है 5 मैच में हार और 8 मैच में जीत हासिल की है और अभी भी फाइनल की रेस में बने है |
Sanju Samson का डेब्यू आईपीएल 2013 में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में हुआ था इस सीजन इन्होने 155.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 521 रन बनाये है जिसमे इन्होने 5 अर्द्धशतक और 47 चौका 24 छक्के लगा चुके है |
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी भी करते हुए नजर आ रहे है और ये काफी शांता स्वभाव के खतरनाक खिलाड़ी है |
जिस तरह से RR के गेदंबाज और बल्लेबाज प्रदर्शन कर रहे है उसके अनुसार इस टीम के चाहने वालो का मनना है की एक बार फिर से RR आईपीएल फाइनल जीत सकता है |
यह भी पढ़े: भारतीय मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज
संजू सैमसन या ऋषभ पंत कौन है अच्छा विकेटकीपर
ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज दोनों खिलाड़ी के पास अच्छा अनुभाव है
दोनों खिलाड़ी के पास विकेट कीपिंग करने का अच्छा अनुभव है लेकिन ऋषभ पंत कई बार विकेट कीपिंग करते समय कैच मिस करने की गलतियां और विकेट के आगे से गेंद पकड़ने की गलती कर चुके है |
लेकिन इस सीजन आईपीएल में इन्होने ने एसी कोई भी गलती नही की और वही संजू सैमसन से भी कैच मिस हुए है लेकिन उन्होंने और किसी भी प्रकार की गलती नही की है इस सीजन इन्होने भी शानदार विकेट कीपिंग की है |
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज
संजू सैमसन या ऋषभ पंत कौन खेल सकता है प्लेइंग 11 में
पुराने अनुभवी क्रिकेटर का कहना है की ऋषभ पंत बल्लेबाजी में रन बना रहे है और संजू सैमसन अधिक फॉर्म में नजर आ रहे है युवराज सिंह ने कहा की में दाएं हाथ और बाये हाथ की बल्लेबाजी में कॉम्बिनेशन देखना चाहता हु जिसे हमारे सामने वाली टीम के बॉलर के लिए मुश्किलें बढ़ सके |
और ऋषभ पंत के पास मैच जितने का छमता अधिक है उन्होंने एसे कई बार करके दिखाया है इसलिए में पंत को खेलते हुए देखना चाहता हु लकिन आईपीएल में संजू सैमसन अच्छा कर रहे है इसलिए उनको भी मौका देना चाहिए |
आशा करता हु की इस पोस्ट ऋषभ पंत या संजू सैमसन कौन है अच्छा विकेटकीपर से संबंधित जानकरी आपको सही रूप से मिल गयी होगी यही आपको पोस्ट अच्छा लगे तो हमारे साथ जुड़ सकते है |
Pant is good 👍