बहुत से क्रिकेट प्रशंसक ऐसे जो जानना चाहते है रुतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा किस बल्लेबाज का रिकॉर्ड बेहतर है किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिला चाहिए जब बात करते है इन दो खिलाड़ी के बारे में दोनों ओपनर बाल्लेबाज की विशेषताएँ अलग अलग है और भारतीय टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके है इंटरनेशनल स्तर पर धाकड़ बल्लेबाजी के साथ साथ भारतीय घरेलू लीग आईपीएल जैसी अन्य लीग में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके है |
अभिषेक शर्मा ज्यदातर युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेते हुए नजर आते है और वही रुतुराज गायकवाड़ महेंद्र सिंह धोनी से सीखते रहते है अगर बात की तुलना की जाये तो रिकॉर्ड के अनुसार दोनों खिलाड़ी में अधिक अंतर है रुतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा का हाल ही में प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा को टी20I में ओपनर बल्लेबाज के रूप में आये दिन मौका मिलता रहता है हाल ही भारतीय टीम का दौरा साउथ अफ्रीका था जिसमे 4 टी20 मुकाबले खेले गए थे | सभी मुकबला खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 97 रन ही बना सके पहले मैच में 8 गेंद पर 7 रन की पारी, दूसरी मैच में 5 गेंद पर 4 रन की पारी, तीसरे मैच में 25 गेंद पर 50 रन की पारी और चौथे मैच में 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेली थी |
अभिषेक शर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल में इनका प्रदर्शन बहुत धमाकेदार रहता है ये सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाते है इसलिए आईपीएल 2025 के SRH के रिटेन लिस्ट में इनका नाम शामिल है और अच्छा प्रदर्शन करने की वजा से इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है | पिछले सीजन आईपीएल 2024 में इन्होने 16 मैच खेलकर 204.22 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाये थे जिसमे 42 छक्के और 36 चौके के साथ 3 अर्धशतक भी लगाये थे
अभिषेक शर्मा का T20Is में प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा जिस तरह से आईपीएल में बल्लेबाजी करते है उस तरह से अभी तक T20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं T20Is में अभी तक 12 मैच खेल चुके है जिसमे 171.81 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बना चुके है जिसमे 1 शतकीय पारी और 1 अर्धशतकीय पारी के साथ 22 चौके और 19 छक्के भी लगा चुके है | रुतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा पूरा पढ़े
रुतुराज गायकवाड़ का हाल ही में प्रदर्शन
रुतुराज गायकवाड़ ने T20 इंटरनेशनल में पिछला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था यह 5 टी20 का मुकाबला था जिसमे से रुतुराज गायकवाड़ ने 3 मुकबला खेलने के बाद 133 रन बनाने थे | पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद पर सिर्फ 7 रन ही बना सके, दुसरे मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 77 रन की नाबाद पारी खेली थी, चौथे मैच में नंबर 3 की जहग 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली थी शानदार प्रदर्शन करने की बाद भी इन्हें पांचवें मैच में मौका नही दिया गया था |
रुतुराज गायकवाड़ का T20Is में प्रदर्शन
T20Is इंटरनेशनल में इनका रिकॉर्ड शानदार है लेकिन फिर भी इन्हें भारतीय टीम में मौका नही मिल रहा है अब तक इन्होने 20 इनिंग में 143.53 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बना चुके है जिसमे 24 छक्के और 65 चौके भी शामिल है इस साथ साथ 1 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके है एक बल्लेबाज के रूप में यह रिकॉर्ड शानदार है रुतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा और जाने
रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल में गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज भी है और आईपीएल 2025 में इन्हें रिटेन भी किया गया है पिछले सीजन इन्होने 14 ,मैच में 141.16 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाये जिसमे 58 चौका 18 छक्के के साथ 1 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी | अच्छी बल्लेबाजी के साथ साथ अच्छी कप्तानी भी करते हुए नजर आते है |
रुतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा कौन है अच्छा बल्लेबाज
दोनों बल्लेबाजो ने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट आईपीएल जैसे लीग में अच्छा करते हुए आ रहे है लेकिन अगर इनके रिकॉर्ड की तुलना की जाये तो T20Is में रुतुराज गायकवाड़ थोड़ा सा आगे नज़र आ रहे है वही अभिषेक शर्मा को भारतीय टीम में लगातार मौका मिल रहा है | और अगर आईपीएल की बात करे तो अभिषेक शर्मा खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है और रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से रन बनते है इसलिए रुतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड अच्छा है |
यह भी पढ़े: करियर खत्म होने का संदेह मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं मिल रहा है मौका रुतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा
Fatih su kaçak tespiti Aile Dostu Hizmet: “Evde çocuklar olduğu için hızlı ve sessiz çalıştılar, teşekkür ederiz. https://sslaziofansclub.com/ustaelektrikci