T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड आइये जानते है चुने गए 15 खिलाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी |
T20 वर्ड कप 2024 में किस वजह से चुने गए है ये 15 खिलाड़ी किस आधार पर इनको टीम में लिया गया है उनके मैच, रन, स्ट्राइक रेट, शतक और अर्द्धशतक के बारे में पूरी बात करेंगे |
किस काबिलियत पर गेंदबाजों को टीम में लिया गया है विकेट और रन रेट के साथ साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड के बारे में भी देखंगे |
T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड क्या है
भरता के लिए सबसे अच्छी बात है है की T20 वर्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इसलिए T20 वर्ड कप में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी |
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टी20 का रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार रहा है अब तक इन्होने कुल 151 मैच खेले है जिसमे इन्होने कुल 3974 रन बनाये है |
और बात करते है इनके स्ट्राइक रेट के बार में रोहित 139.97 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है अब तक इन्होने 20 अर्धशतक और 5 शतक लगा चुके है
2. विराट कोहली
वही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 117 मैच में 4097 रन बना चुके है और विराट 138.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है
और अभी तक इन्होने 37 अर्धशतकऔर 1 शतक लगा चुके है और भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है की विराट का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ रहता है |
3. यशस्वी जायसवाल
युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 17 मैच में कुल 502 रन बना चुके है यशस्वी 161.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है और इन्होने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके है |
4. सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव टी20 में दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी है BCCI T20 रैंकिंग बल्लेबाज में इनका नाम सबसे पहले नंबर पर है यदि सूर्य कुमार यादव का प्रदर्शन वर्ड कप में अच्छा रहता है तो इंडिया आसानी से वर्ड कप से जीत सकती है |
अब तक इनोने 60 मैच में 2141 रन बना चुके है जिमसे इन्होने 171.55 के स्ट्राइक रेट से 17 अर्धशतक और 4 शतक लगा चुके है |
5. ऋषभ पंत
T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे वर्ल्ड कप में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नज़र आयेंगे इन्होने अब तक 66 मैच में 987 रन बना चुके है और 126.37 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगा पाए है अभी तक इन्होने कोई शतक नही लगाया है |
6. संजू सैमसन
संजू सैमसन टीम के दुसरे विकेटकीपर और बल्लेबजा के रूप में खेलते हुए नज़र आयेंगे सैमसन ने 66 मैच में 987 रन बना चुके है और ये 126.37 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगा चुके है लेकिन अभी तक इन्होने एक भी शतक नही लगाया है |
आईपीएल में संजू सैमसन का प्रदर्शन अच्छा रहा है इसलिए वो वर्ड कप में तेजी से रन बना सकते है |
7. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या और ऑलराउंडर खिलाड़ी है इनके पास बल्लेबजी और गेंदबाजी करने का अच्छा अनुभव है ।
और इन्होंने अब तक 92 मैच में 1348 रन बना चुके है और बात करे इनके स्ट्राइक रेट के बारे में तो ये 139.87 से 3 अर्दशतक बना चुके है इसके साथ साथ अपने गेंदबाजी में 73 विकेट ले चुके है और गेंदबाजी करते हुए नज़र भी आ सकते है |
8. रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा स्पिन गेंदबाज है टीम में इनका रोल फिनिशर के रूप में होता है क्योंकि नम्बर 6 या 7 पे बैटिंग करने आ सकते है |
और इन्होंने अब तक 92 मैच में 1348 रन बना चुके है और 139.87 के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए है । वही अपने गेंदबाजी से 53 विकेट के चुके है |
9. शिवम दुबे
शिवम दुबे विस्फोटक बल्लेबाज है और ये अपने कैरियर का पहला टी20 वर्ड कप खेलने जा रहे है वैसे दुबे एक ऑलराउंडर है लेकिन आईपीएल में इनको 3 या 4 नम्बर पर भेजा जाता है क्योंकि इनके बल्लेबाजी में इतना दम है की अकेले अपने दम पर पूरी मैच पलट सकते है |
और वही इन्होंने 21 मैच में 276 रन बनाए है और इनका स्ट्राइक रेट 145.26 का है इनका गेंदबाजी में 3/30 का बेस्ट है और शिवम दुबे 8 विकेट ले भी चुके है |
इसको भी पढ़े: T20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
10. अक्षर पटेल
T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड इसके बारे में पूरी जानकरी पढ़े वर्ल्ड कप में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
टीम में इनको ऑलराउंडर के रूप में रखा गया है इनके पास स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है इन्होंने ने 52 मैच में 646 रन बना चुके है 144.40 के SR से बल्लेबाजी करते हुए नज़र आते है ।
और अपने गेंदबाजी से 49 विकेट ले चुके है और इनका बेस्ट 3/9 का है |
11. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया में काफी समय के बाद वापसी कर रहे है स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इनके ऊपर रहेगा चहल ने अब तक कुल 80 मैच खेल चुके है और 96 विकेट अपने नाम किये है बात करते है इनकी इकोनॉमी रेट के बारे में 8.19 का है |
12. कुलदीप यादव
भारत के सबसे अच्छे स्पिन गेदंबाज कुलदीप यादव ने अभी तक 35 मैच खेले है जिसमे इन्होने 59 विकेट अपने नाम किये है सबसे अच्छी बात यह है की इनकी इकोनॉमी रेट 6.74 का है |
और इनके पास थोडा बल्लेबाजी करने का अनुभव है बड़े शॉट लगाने की छमता इनके पास है और इनको चाइनामैन के नाम से भी जाना जाता है |
इसको भी पढ़े: भारतीय मोनंक पटेल अमेरिकी क्रिकेटर कप्तान T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
13. अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के तेज गेदंबाज अर्शदीप सिंह जो पिछले वर्ष भी टी20 वर्ड कप खेल चुके है इन्होने 44 मैच में 62 विकेट अपने नाम लिए किये है 8.63 के इकोनॉमी रेट के साथ बोलिंग करते है |
14. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल 62 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 74 विकेट लिये है इस गेदंबाज की सबसे खास बात है की इनका यॉर्कर गेंद एकदम सटीक निशाने पर रहती है |
और ये 6.55 के इकोनॉमी रेट के साथ तेज गेंद करते है इनके ओवर में छक्का और चौका लगाना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुस्किल होता है |
15. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज अच्छे क्रम के तेज गेंदबाज है इन्होने 10 मैच में 12 विकेट अपने नाम किये है बात करते है इनके इकोनॉमी रेट की तो 8.78 की है |
यदि मोहम्मद सिराज अपने लय में आते है तो टीम इंडिया की बोलिंग अधिक मजबूत हो जाएगी सिराज अपने गेंदबाजी से बहुत मैच दिखाया है |
ये रही टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड उनके बारे में पूरा लेखा जोखा |
यदि आपको इस पोस्ट में T20वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में चुने गए सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड के बारे में सभी जानकरी सही लगे तो आप हमसे जुड़ सकते है |
Best teem for Word Cup Game . Still should be Mo Shami
India teem is good